देश के मशहूर व्यापारी और नेक दिन इंसान रतन टाटा को कौन नहीं जानता. भारत ही नहीं बल्कि दुनिया के कोने-कोने में उनके चाहने वाले मौजूद हैं. देश के बड़े उद्योगपति रतन टाटा के निधन के बाद से ही सोशल मीडिया पर कई पोस्ट वायरल हो रही है. उनके निधन के बाद लोग उनके बारे में और अधिक जानता चाहते हैं इसीलिए सोशल मीडिया पर उनके बारे में कई चीजें देखी और पढ़ी जा रही हैं.
रतन टाटा बताकर की गई थी शेयर
इसी बीच एक तस्वीर सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रही है. इन ब्लैक ऐंड ब्हाइट तस्वीर में एक युवक सूट पहले साइकिल चलाते हुए नजर आ रहा है. अब रतन टाटा बताकर सोशल मीडिया पर वायरल की गई नौजवान लड़के ये रतन टाटा की नहीं है, बल्कि ये तस्वीर AI द्वारा बनाई गई है.
वायरल हो रही तस्वीरों की सच्चाई
एक यूजर ने इस एआई तस्वीर को X पर शेयर किया था और पोस्ट पर कैप्शन दिया था, युवक ने लिखा था कि "युवा रतन टाटा सर काम पर जाते हुए." एक और तस्वीर जो तेजी से वायरल हो रही है इस तस्वीर में रतन टाटा कई छोटे-छोटे बच्चों को खाना खिलाते हुए नजर आ रहे हैं. ये तस्वीर भी AI द्वारा बनाई गई है. वायरल हो रही तस्वीरों को ठीक से देखने पर पता चलता है कि तस्वीरें असली नहीं है.
ये भी पढ़ें-Jharkhand Election 2024 के लिए BJP ने जारी की 66 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, बाबूलाल मरांडी धनवार से लड़ेंगे चुनाव
AI ने किया सब कुछ साफ
वायरल हो रही तस्वीरों का हकीकत पता लगाने के लिए एआई टूल का इस्तमाल किया है. हाइव मॉडरेशन नाम के एआई टूल ने इन तस्वीरों को 99 प्रतिशत तक एआई जेनरेटेड बताया है. एक बार और क्रॉस चेक करने के लिए इन तस्वीरों को दूसरे एआई टूल से चेक किया गया, पर वहां भी ये तस्वीरें 99 प्रतिशत एआई जेनरेटेड मिली.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.