बच्चे की एक महीने स्कूल फीस 30 हजार रुपये, परेशान पिता ने सोशल मीडिया पर बयां किया अपना दर्द

Written By अनामिका मिश्रा | Updated: Apr 13, 2024, 05:13 PM IST

गुरुग्राम में रहने वाले एक शख्स ने सोशल मीडिया पर अपने बेटे की स्कूल फीस में हो रही बढ़ोतरी को लेकर सोशल मीडिया (X) एक पोस्ट शेयर कर अपना दर्द बयां किया है.

ज्यादातर प्राइवेट स्कूलों में मनमानी फीस वसूली जा रही है. हाल ही में गुरुग्राम में रहने वाले एक पिता ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपने बेटे की स्कूल फीस से जुड़ा मामला बताया. इस पोस्ट के जरिए उन्होंने अपना दर्द बयां किया है. उनका कहना है कि इसी तरह फीस बढ़ती रही तो वह 12वीं क्लास में अपने बेटे की फीस कैसे चुका पाएंगे.


ये भी पढ़ें-कैंटीन के समोसे में मरी हुईं चींटियां? Delhi University का Viral Video देख लोग बोले 'ये एक्स्ट्रा प्रोटीन'


सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखी ये बात

हर मां-बाप यही चाहते हैं कि उनका बच्चा बड़े से बड़े स्कूल में पढ़े. ताकि वह अच्छी शिक्षा पाकर आगे अछ्छी नौकरी कर सके. इसके लिए वो खुलकर पैसा भी खर्च करते हैं. कुछ पैरेंट्स के लिए तो ये सब करना मुश्किल नहीं है. लेकिन हर व्यक्ति ऐसा नहीं कर पाता है. कई पैरेंट्स की इतनी कमाई नहीं होती कि वो बच्चों को बड़े स्कूल में पढ़ा सकें. ऐसे में गुरुग्राम में रहने वाले उदित भंडारी ने एक्स पर ट्वीट कर बताया कि स्कूल प्रबंधक ग्रेड 3 के लिए हर महीने 30,000 रुपए फीस लेते हैं. इतना ही नहीं, स्कूल ने फीस बढ़ोतरी के बारे में बताने की भी जहमत नहीं उठाई है.

बच्चे के पिता उदित भंडारी ने एक्स पर ट्वीट किया कि, ‘मेरे बेटे की स्कूल फीस लगातार 10% हर साल बढ़ रही है. स्कूल ने बढ़ोतरी के बारे में बताने की भी जरूरी नहीं समझा और बढ़ी हुई फीस केवल भुगतान ऐप पर ही दिखाई देती है. जब विरोध किया तो उन्होंने कहा कि कृपया अपने बच्चों के लिए दूसरे स्कूल की तलाश करें.’ इस पोस्ट पर हजारों लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया दिखाई है. बिना बताए मनमाने ढंग से फीस वसूलने की बात को लोगों ने गलत ठहराया है.

डीएनए हिंदी का मोबाइल एप्लिकेशन Google Play Store से डाउनलोड करें.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.