डीएनए हिंदी: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से सरकारी स्कूल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है. वायरल हो रहे वीडियो में महिला टीचर क्लास में डांस करती नजर आ रही हैं. शिक्षा के मंदिर में अश्लील डांस करती महिला टीचर का वीडियो आने के बाद कई तरह के सवाल खड़े किए जा रहे हैं. वीडियो वायरल होने के बाद बीएसएनल जांच के आदेश दे दिए हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पूरा मामला बुलंदशहर के शिकारपुर गांव के रिवाड़ा उच्च माध्यमिक विद्यालय का है. यहां पर तैनात शिक्षिका प्रभा नेगी क्लास में ही डांस का वीडियो बनाती थी. इतना नहीं बल्कि वहां सोशल मीडिया पर उसे अपलोड भी करने लगीं. वायरल हो रहे वीडियो में देखा गया कि वह क्लास रूम में ठुमके लगा रही हैं तो कभी कॉमेडी वीडियो बना रही हैं.
ये भी पढ़ें : Nuh Violence: नूंह हिंसा में निकला कांग्रेस विधायक का कनेक्शन, पुलिस ने किया गिरफ्तार
वायरल वीडियो पर बीएसए ने दिए जांच के आदेश
शिक्षिका प्रभा नेगी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद स्कूल के अन्य शिक्षकों ने बेसिक शिक्षा अधिकारी को लिखित शिकायत दी. इस मामले पर बेसिक शिक्षा अधिकारी लक्ष्मीकांत पांडे ने कहा कि शिक्षा का प्रभा नेगी के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं. इसमें से कुछ वीडियो क्लासरूम में बनाए गए हैं. जिसके आधार पर उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. इसके साथ दो लोगों की कमेटी बनाकर जांच करवाई जा रही है.
ये भी पढ़ें : Rain Today: दिल्ली-NCR में झमाझम बारिश, मौसम हुआ सुहाना, जानें यूपी-MP समेत अन्य राज्यों में कैसा रहेगा मौसम
सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना वायरल वीडियो
टीचर का वायरल वीडियो इन दोनों सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है. वहीं, वायरल हो रहे वीडियो में टीचर को साड़ी में बॉलीवुड गाने पर डांस करते देखकर लोग भड़क गए. सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने कहा कि शिक्षा के मंदिर में इस तरीके की हरकतें बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं करनी चाहिए तो वहीं कुछ लोगों ने कहा कि ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.