डीएनए हिंदी: अमेरिका के कैलिफोर्निया में रहने वाली एक 61 वर्षीय महिला टीचर होल्गा कैस्टिलो ने अपने स्टूडेंट को करीब 2 साल तक घर में छिपाकर रखा. लड़का अपनी मर्जी से टीचर के घर में रह रहा था. दरअसल यह लड़का अपने चाचा-चाची के घर में रहता था और यह इनके कड़े नियमों से परेशान होकर घर से भाग गया जिसके बाद दो साल तक वह अपने टीचर के घर में रहा. इस टीचर की बेटी लड़के की गर्लफ्रेंड है.
15 साल का रमीरेज 2020 में घर से भागकर टीचर के साथ रह रहा था. लड़के के घर से भाग जाने के बाद इसके चाचा-चाची ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई थी. पुलिस दो सालों तक लगातार इस लड़के को ढूंढ रही थी लेकिन इसका कोई पता नहीं चल सका. लड़का जब दो साल बाद खुद अपने घर पहुंचा तब जाकर यह मामला सामने आया कि वह टीचर के घर पर छिपकर रह रहा था. टीचर का घर लड़के के घर से 32 किलोमीटर दूर था फिर भी 2 सालों तक इसके बारे में किसी को भनक नहीं लगी कि वह यहां छुपा हुआ है.
यह भी पढ़ें: Viral News: पति ने चाकू मारकर दफनाया, एप्पल वॉच की मदद से बची महिला
पुलिस जब माइकल रमीरेज को तलाश रही थी तब पुलिस ने टीचर से भी माइकल के बारे में पूछा था लेकिन टीचर ने पुलिस को बताया कि उन्हें माइकल के बारे में कोई जानकारी नहीं है. जब माइकल रमीरेज इस साल मार्च में चाचा-चाची के पास वापस आ गया तब उसने बताया कि वह अपनी टीचर के घर था. माइकल की चाची का कहना है कि इस तरह किसी के बच्चे को छुपाकर रखना गलत बात है. पुलिस ने टीचर के खिलाफ जांच शुरू कर दी है.
यह भी पढ़ें: Viral Video: मुर्गे के साथ चिल कर रही थी बत्तख, मगरमच्छ ने ऐसे बनाया शिकार
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.