500 मजदूरों के खून से सने हैं कतर के स्टेडियम, क्या तभी हो रहा है FIFA World Cup में इतना बवाल?

Written By हिमांशु तिवारी | Updated: Nov 30, 2022, 06:53 PM IST

Qatar Claims Around 500 Migrant Workers Died While Working On World Cup Projects

FIFA World Cup 2022 के लिए कतर में 200 बिलियन डॉलर से ज्यादा खर्च किया गया है जिसमें स्टेडियम, मेट्रो लाइन और अन्य बुनियादी ढांचों का निर्माण शामिल है

FIFA World Cup 2022: कतर में खेले जा रहे फीफा वर्ल्ड कप को लेकर फैंस काफी उत्साहित हैं. फैंस बड़ी संख्या में मैच देखने के कतर में तैयार किए गए स्टेडियम्स में पहुंच रहे हैं और मैच का लुत्फ उठा रहे हैं. मगर क्या आप जानते हैं कि इन स्टेडियम्स को बनाने में मजदूरों के पसीने के साथ-साथ खून भी बहे हैं. कई सूत्र दावा कर रहे हैं कि विश्व कप के आयोजन के लिए तैयार किए गए स्टेडियम्स और अन्य बुनियादी ढांचों के कंसट्रक्शन के दौरान लगभग 400-500 के बीच मजदूरों की जान चली गई है. 

कतर में विश्व कप प्रमुख अल-थवाडी ने एक पत्रकार से बातचीत में बताया है कि कतर में खेले जाने वाले फीफा विश्व कप 2022 के लिए स्टेडियम्स को तैयार करने में 400 से 500 के बीच मजदूरों की मौत हुई है.

यह भी पढ़ें: महिला ने हनुमान जी को बनाया करोड़ों की संपत्ति का मालिक, पढ़ें क्या है ये अजीबोगरीब मामला

इन हादसों ने अब अंधविश्वासों को भी हवा दे दी है. कतर में खेले जाने रहे फीफा वर्ल्ड कप में जो कुछ भी घट रहा है... कुछ लोगों का मानना है कि यह अप्रत्याशित है. लियोनेल मेस्सी जैसे करिश्माई खिलाड़ी होने के बाद भी बीते दिनों अर्जेंटीना, सऊदी अरब के हाथों हार गई. इसे अर्जेंटीना का दुर्भाग्य कहेंगे या फिर अंधविश्वास? फीफा वर्ल्ड कप के दौरान फैन विलेज में एक भयावह घटना सामने आई. कतर में नवनिर्मित फैन विलेज के निर्माणाधीन ढांचे में आग लग गई, जहां अर्जेंटीना का बनाम मेक्सिको का ग्रुप मैच खेला जाना था. 

यह भी पढ़ें: Viral Video: प्यास से परेशान बिल्ली ने किया ऐसा काम, देख कर हर कोई रह गया हैरान

उधर मजदूरों की मौतों के मद्देनजर प्रेशर ग्रुप्स भी अपनी आवाज बुलंदी से उठा रहे हैं. मानवाधिकार समूहों ने चिंता जताई कि उन प्रवासी श्रमिकों का क्या होगा जिन्होंने मिडिल इस्ट के पहले विश्व कप के लिए 200 अरब डॉलर से अधिक के स्टेडियम, मेट्रो लाइन और अन्य बुनियादी ढांचे का निर्माण किया था और इस दौरान उनकी जान चली गई.

अब देखना होगा कि राजशाही देश कतर में 500 से ज्यादा मजदूरों की मौत को कितनी गंभीरता दी जा रही है?

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.