पार्टी में शराब पीकर डांस करते नजर आईं फिनलैंड की PM सना मरीन, Video वायरल, मचा हंगामा

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Aug 19, 2022, 08:57 AM IST

सना मरीन ने कबूला है कि वह अपने दोस्तों के साथ शराब पी रही थी लेकिन ड्रग्स लेने की बातों को अफवाह करार दिया. पीएम सना मरीन ने विपक्ष को चुनौती देते हुए कहा कि वह ड्रग्स टेस्ट के लिए तैयार हैं. 

डीएनए हिंदी: फिनलैंड की प्रधानमंत्री सना मरीन (Sanna Marin) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में वे शराब पीकर अपने दोस्तों के साथ जमकर डांस करती नजर आ रही हैं. इस क्लिप को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बड़े पैमाने पर शेयर किया जा रहा है. इधर, वीडियो लीक होने के बाद सना विपक्षी पार्टियों के निशाने पर आ गई हैं. विपक्षी दलों ने आरोप लगाए हैं कि पीएम सना मरीन ने दोस्तों के साथ ड्रग्स का सेवन किया. विपक्ष उनसे इस्तीफे की मांग कर रहा है.

जानकारी के अनुसार, घटना बीते बुधवार की है. सना मरीन ने कबूला है कि वह अपने दोस्तों के साथ शराब पी रही थी लेकिन ड्रग्स लेने की बातों को अफवाह करार दिया. पीएम सना मरीन ने विपक्ष को चुनौती देते हुए कहा कि वह ड्रग्स टेस्ट के लिए तैयार हैं. 

मामले को लेकर फिनलैंड पीएम ने अपनी सफाई मे कहा, 'मुझे इस बात की जानकारी थी कि हमारा वीडियो बनाया जा रहा है लेकिन दुख है कि इसे पब्लिक कर दिया गया. हालांकि, हमने कोई गलत काम नहीं किया है. हमने पार्टी की, डांस किया और सिंगिंग भी की. ये सभी पूरी तरह से लीगल चीजें हैं.' 

यह भी पढ़ें- क्यों लंबी दाढ़ी नहीं रख सकते Pilot, बियर्ड से यात्रियों की सुरक्षा का क्या लेना-देना?

ड्रग्स के आरोपों पर उन्होंने कहा कि वे टेस्ट के लिए तैयार हैं. 'मैंने आज तक ड्रग्स का सेवन नहीं किया है. वीडियो में भी हमें कहीं कुछ ऐसा करते हुए नहीं देखा गया है. ना ही मैं किसी ड्रग्स का सेवन करने वाले को जानती हूं.'

पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने खुद का बचाव करते हुए कहा कि उनकी एक पारिवारिक जिंदगी है और एक प्रोफेशनल. इसके अलावा थोड़ा खाली समय भी है जो वे अपने दोस्तों के साथ बिताना चाहती हैं.

यहां देखें वीडियो- 

 

 

गौरतलब है कि सना मरीन दुनिया की सबसे यंग प्रधानमंत्री कही जाती हैं. इससे पहले भी वे कई बार पार्टियों में मस्ती करती हुई नजर आ चुकी हैं. पिछले साल उन्होंने क्लब जाने के लिए माफी भी मांगी थी क्योंकि उस दौरान वे एक कोविड संक्रमित व्यक्ति के कॉन्टेक्ट में आ गई थीं. 

अब इस वायरल क्लिप को लेकर उनका कहना है कि उन्हें नहीं लगता कि उन्हें अपने बिहेवियर में किसी भी तरह का कोई बदलाव करने की जरूरत है. वे ऐसी ही रहेंगी जैसी वे हमेशा से थीं. इधर, वीडियो के सामने आने के बाद लोग इसपर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. कुछ इस घटना को सामान्य बता रहे हैं तो कुछ का कहना है कि सना मरीन फिनलैंड की पीएम बनने के लायक नहीं है.

यह भी पढ़ें- Live इंटरव्यू के दौरान चोरी करता नजर आया शख्स, लोग बोले- अब जेल में कैमरा मैन को देगा गालियां  

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

finland Finland PM Sana Marin PM Sana Marin Viral Video viral news latest news