यात्री को लगे दस्त की वजह से विमान की करानी पड़ी इमरजेंसी लैंडिंग, पायलट का Audio वायरल

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Sep 06, 2023, 12:49 PM IST

delta flight

Viral News: डेल्टा फ्लाइट ने जिस वक्त यू-टर्न लिया वह 37,000 फीट की ऊंचाई पर उड़ रही थी. इमरजेंसी लैंडिंग के बाद पूरे विमान को साफ कराया गया.

डीएनए हिंदी: खराब मौसम या तकनीकी खराबी की वजह से विमान को डायवर्ट होते हुए बहुत बार देखा होगा, लेकिन क्या आपने कभी ऐसा सुना है कि किसी यात्री का पेट खराब होने की वजह से फ्लाइट को वापस मोड़ दिया गया. ऐसा ही एक मामला जॉर्जिया से सामने आया है. अटलांटा से स्पेन बार्सिलोना जा रहा Delta एयरलाइन के विमान को एक यात्री को लगे दस्त की वजह से इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी.

रिपोर्ट के अनुसार, जिस समय पायलट ने विमान को वापस मोड़ने का फैसला किया वह 37,000 फीट की ऊंचाई पर उड़ रहा था. यात्री को भंयकर दस्त लगे थे. जिसकी वजह से पूरा प्लेन गंदा हो गया था. 

ये भी पढ़ें- INDIA या भारत, क्या बदला जा सकता है नाम? 10 पॉइंट्स में समझें पूरा विवाद

ऑडियो में सुने पायलट की आवाज
विमान के पायलट ने एयर ट्रैफिक कंट्रोल  (Air Traffic Control) को बताया कि एक यात्री को भंयकर डायरिया है. जिसके चलते हर जगह फ्लाइट में गंदगी फैली गई है. पायलट को यह कहते हुए सुने जा सकता है कि यह एक बायोहाजर्ड मुद्दा है. यात्री को बहुत तेज दस्त है. इसलिए अन्य यात्री चाहते हैं कि वापस अटलांटा लौटा जाए.’

पायलट द्वारा भेजा गया ऑडियो संदेश एक्स (X) पर पोस्ट किया गया है. जिसके ऑडियो में पायलट की आवाज साफ सुनी जा सकती है. विमान की लैंडिंग होने के बाद उसकी सफाई की गई. Flightradar24 की रिपोर्ट के अनुसार, विमान के वापस लौटने और साफ-सफाई की वजह से उड़ान में निर्धारित समय से 8 घंटे की देरी हुई.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

emergency landing Flight Emergency Landing