डीएनए हिंदी: चोरी के मामलों में अक्सर देखा जाता है कि मजबूरी या गरीबी की वजह से लोग ऐसे अपराध करते हैं. अब पंजाब के मोहाली से एक ऐसा मामले सामने आया है जिसने सबको हैरान कर दिया है. मोहाली में एक लग्जरी कार से उतरी दो लड़कियों ने एक घर के सामने रखे गमले ही चुरा लिए. इस घटना का वीडियो भी सामने आया है जिसमें देखा जा सकता है कि दो लड़कियां गमलों को उठाकर अपनी गाड़ी में रख लेती हैं. शायद इन लड़कियों को अंदाजा नहीं था कि उनकी ये हरकत कैमरे में कैद हो रही है. अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.
घटना मोहाली के सेक्टर 78 की है. सीसीटीवी वीडियो के मुताबिक, गमलों की यह चोरी 11 नवंबर को की गई. सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि रात के समय एक घर के सामने एक कार आकर रुकती है. इस कार से उतरी दो लड़कियां सामने वाले घर के गेट पर रखे छोटे-छोटे गमले उठा ले जाती हैं और अपनी गाड़ी में रख लेती हैं. एक लड़की गाड़ी में बैठकर गाड़ी को आगे बढ़ाने लगती है.
यह भी पढ़ें- कटिया लगाकर जला दी झालर, पूर्व CM के खिलाफ दर्ज हुआ बिजली चोरी का केस
रात के अंधेरे में चुराए गमले
इसी वक्त दूसरी लड़की एक बार फिर से आती है और गमले उठा लेती है. यह घटना रात के लगभग 3 बजे की है. इन लड़कियों ने कुछ ही देर के अंतर में तीन बार गमले चुराए और गेट के पिलर्स पर रखे सभी गमले उठाकर ले गईं. गमलों की चोरी की यह वारदात सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है. फिलहाल, महिलाओं की पहचान नहीं हो सकी है. बताया गया है कि इस इलाके के लोग इस तरह के गमलों की चोरी से काफी परेशान हो गए हैं.
यह भी पढ़ें- पुरानी पेंटिंग को समझा था कूड़ा, कीमत निकली 208 करोड़ रुपये, जानिए क्या है खास
पहले आशंका जताई गई थी कि लोग मस्ती के लिए चोरी कर रहे हैं लेकिन इन्वर्टर और साइकिल जैसी चीजों की चोरी के मामले भी सामने आ रहे हैं. इसके चलते लोग रात को जागकर पहरेदारी करने पर मजबूर हो गए हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.