डीएनए हिंदी: McDonald's के बर्गर का नाम सुनने भर से ही किसी के भी मुंह में पानी आ जाता है. अब अगर बर्गर सामने हो तो क्या कहने...फिर तो एक मिनट का भी सब्र करना मुश्किल है. बर्गर को देखते ही मन में ख्याल आने लगते हैं कि बस ये किसी भी तरह जल्दी-जल्दी हमारे पेट में आ जाए. क्यों है ना? लेकिन आज हम आपको जो बताने जा रहे हैं, उसे सुनने के बाद हो सकता है आप फिर कभी बर्गर या बाहर से मंगाया कुछ भी खाने से पहले बिल्कुल जल्दबाजी नहीं करेंगे. उल्टा उसे 10 बार चेक भी करेंगे.
दरअसल, हाल ही में बर्मिंघम (ब्रिटेन) की रहने वाली एक लड़की ने McDonald's जाकर एक चीज बर्गर और एक 'बिग मैक' पैक कराया था. लड़की घर आई और यहां उसने अपना बिग मैक खा लिया. अब वह चीज बर्गर खाने की तैयारी में थी. हालांकि, इससे पहले उसे कुछ ऐसा देखने को मिला कि उसके पैरों तले जमीन खिसक गई.
क्या है पूरा मामला?
मामले की जानकारी देते हुए जॉर्जिया पूले (Georgia Poole) ने एक फेसबुक पोस्ट शेयर करते हुए बताया, 'मुझे बहुत भूख लगी थी. पहले मैंने बिग मैक खाया इसके बाद जैसे ही मैं बर्गर को अपने मुंह के पास लाई, उसमें से एक मक्खी उड़ती हुई बाहर निकल आई. यह देख मैं हैरान रह गई थी. पैक हुए बर्गर के अंदर जिंदा मक्खी कैसे हो सकती है, यह देखने के लिए मैंने बर्गर को खोला तो मेरे होश ही उड़ गए. उसके अंदर कई जिंदा कीड़े चल रहे थे.'
यह भी पढ़ें- Viral: हर की पौड़ी पर किया 'काला चश्मा' वाला वायरल डांस, अब पड़ रही हैं गालियां
जॉर्जिया ने आगे बताया, 'मैं बता नहीं सकती उस वक्त मुझे कैसा लग रहा था. अगर मैं मक्खी को नहीं देखती तो मेरा क्या होता. एक बात जो मुझे सबसे ज्यादा परेशान कर रही है वो यह कि मैं बर्गर से पहले बिग मैक खा चुकी थी. अब यह सोच-सोचकर ही बीमार महसूस कर रही हूं. मेरे पेट में भी तेज दर्द महसूस हो रहा है. मैं कसम खा चुकी हूं कि आज के बाद कभी भी McDonald's नहीं जाउंगी.'
इधर, मामले पर सफाई देते हुए McDonald's ने कहा, 'हम इस घटना के लिए शर्मिंदा हैं. फूड सेफ्टी कंपनी की प्राथमिकता है. हम क्वालिटी कंट्रोल का काफी ध्यान रखते हैं. कमियों से बचने के लिए कंपनी ने कई मानक बनाए हैं.' इसके अलावा McDonald's ने दावा किया कि वह रेस्टोरेंट की जांच कर रहे हैं. इसे लेकर उचित कार्रवाई की जाएगाी.
यह भी पढ़ें: Viral: मछली के साथ सेल्फी लेने के बाद पानी में फेंक दिया फोन, मजेदार वीडियो वायरल
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.