दिल्ली की निजामुद्दीन दरगाह पहुंचे फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रां, सुनी कव्वाली

कविता मिश्रा | Updated:Jan 27, 2024, 03:58 PM IST

 President Emmanuel Macron 

भारत में सूफी संस्कृति का केंद्र मानी जाने वाली निजामुद्दीन औलिया की दरगाह लगभग 700 साल पुरानी है. जहां फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रां करीब आधे घंटे तक रहे थे.

डीएनए हिंदी: फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रां गणतंत्र दिवस परेड देखने के बाद दिल्ली में दरगाह निज़ामुद्दीन औलिया का दौरा किया. उन्होंने कहा कि वह देश में सूफी संस्कृति के 700 वर्ष पुराने केंद्र में रात पौने दस बजे पहुंचे और आधे घंटे से अधिक समय तक वहां पर रहे. इस दौरान उन्होंने सूफी संत की मजार पर फूल चढ़ाए और कव्वाली सुनी. अपने देश लौटने से पहले उनका भारत में यह आखिरी कार्यक्रम था. यह दरगाह प्रसिद्ध सूफी संत निजामुद्दीन औलिया और उनके शिष्य अमीर खुसरो की कब्र है.

इससे पहले राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने 75वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर राष्ट्रपति भवन में रात्रिभोज समारोह का आयोजन किया. जिसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के अलावा कई गणमान्य व्यक्ति शामिल हुए. द्रौपदी मुर्मू ने राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों का स्वागत करते हुए कहा कि दोनों देशों के नेताओं का एक-दूसरे के राष्ट्रीय दिवस परेड और समारोहों में  सम्मानित अतिथि बनना एक ऐतिहासिक क्षण है. यह हमारी दोस्ती की गहराई और हमारी साझेदारी की ताकत का प्रतीक है. फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने कहा कि यह बेहद खुशी की बात है कि वह साल 2018 में अपनी राजकीय यात्रा के 5 साल बाद फिर से भारत में हैं. 

इसे भी पढ़ें- 100 साल बाद कैसे मनाया जाएगा गणतंत्र दिवस
 

पीएम मोदी के साथ की थी शॉपिंग 

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने गुरुवार को जयपुर में एक भव्य रोड शो किया. ये रोड शो जंतर-मंतर से शुरू हुआ और सांगानेरी गेट तक चला. डेढ़ किलोमीटर लंबे इस रोड शो के दौरान राष्ट्रपति मैक्रों और PM मोदी ने हवा महल देखा. रोड शो खत्म करने के बाद दोनों नेताओं ने जयपुर की गलियों में शॉपिंग की थी. इस दौरान मोदी ने मैक्रों को UPI पेमेंट डिजिटल सिस्टम के बारे में जानकारी दी. उन्होंने 500 रुपए में राम मंदिर का मॉडल खरीदा और UPI पेमेंट किया. इसे तुरंत राष्ट्रपति मैक्रों को गिफ्ट कर दिया. इसके बाद दोनों नेताओं ने साथ में चाय पी। इसका पेमेंट राष्ट्रपति मैक्रों ने UPI से किया था. 
 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

  

emmanuel macron french president macron France tredning news trending news hindi