डीएनए हिंदी: 21 मई को अंतरराष्ट्रीय चाय दिवस था. इस मौके पर सोशल मीडिया पर लोग चाय को लेकर कई तरह की बातें लिखते दिखाई दिए. किसी ने कहा चाय जिंदगी है तो किसी ने कहा इसके बिना दिन नहीं कर सकता. इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा. जिसमें एक शख्स चीकू और सेब डालकर चाय बना रहा. इस वीडियो को देख सोशल मीडिया यूजर्स भड़क गए.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि चाय बनाने वाला सबसे पहले गर्म दूध में केला डाला और फिर चाय पत्ती. जिसके बाद पूरा एक चीकू और सेब घिसकर चाय में डाल देते हैं. सबको अच्छे से पकाने लगते हैं. चाय में उबाल आ जाता है तो उसे गैस से नीचे उतार लेते हैं. उसके बाद छानकर सभी को सर्व करने लगते हैं. चाय का टेस्ट कैसा था, यह तो अब चाय पीने वाला ही बता पाएगा.
यह भी पढ़ें- चाचा ने अपनी भतीजी से ही कर ली शादी, अब गांववालों ने खड़ी कर दी मुश्किल, परिवार भी राजी नहीं
वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
इस चाय- फ्रूट रेसिपी को delhifoodcrush नाम के एक इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है. इस वीडियो को अब तक इंस्टाग्राम पर 24 मिलियन से अधिक लोगों ने देखा हुआ है. वहीं, चार लाख के करीब लोगों ने वीडियो को शेयर किया है. हजारों लोगों ने इस वायरल वीडियो पर तरह-तरह के रिएक्शन दिए हैं. कमेंट करने वाले लोगों का रिएक्शन पढ़कर यह बात तो समझ में आ रही है कि चाय के साथ ऐसा अत्याचार लोगों को रास नहीं आ रहा.
यह भी पढ़ें- अपनी ड्रेस से खुश नहीं थी दुल्हन तो बीच में रोक दी शादी, जानिए फिर क्या हुआ
वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स के कमेंट
एक इंस्टाग्राम हैंडल से लिखा गया कि बस यही तो बाकी था चाय के साथ तो वही एक ने लिखा कि भाई यह कुछ ज्यादा हो गया. एक अन्य यूजर ने कहा कि यह तो अपराध है. कुछ लोगों ने कहा कि अंकल जी तो चाट मसाला डालना भूल ही गए. एक यूजर ने तो यहां तक लिखा कि आयुर्वेदिक डॉक्टर अगर यह वीडियो देख ले तो उन्हें हार्ट अटैक आ जाएगा.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.