Trending News: इलाहाबाद विश्वविद्यालय के एक छात्र की परीक्षा की कॉपी इस समय सोशल मीडिया पर खुब वायरल हो रही है, जिसमें उसने झेलम के युद्ध का एक मजेदार व्याख्या किया है. यह युद्ध सिकंदर और पोरस के बीच लड़ा गया था, जिसे सिकंदर ने जीत लिया था. हालांकि, छात्र के जवाब ने सबका ध्यान आकर्षित कर लिया है.
ऐसा किया वर्णन
छात्र का नाम आशीष कुमार है, जिसने 14 अक्टूबर को आयोजित परीक्षा में झेलम के युद्ध पर 300 शब्दों में लिख लिखा था. उसकी कॉपी ने लोगों को हंसने पर मजबूर कर दिया है. उसने लिखा, "इस युद्ध में सिकंदर ने पोरस के पीछे घोड़े दौड़ाए टबड़क टबड़क..." और इसी तरह उसने अपने जवाब को आगे बढ़ाया. इसके बाद छात्र ने लिखा, "पोरस ने सिकंदर पर तीर चलाए धांए धांए धांए... ओह माफ करना साये साये साये साये.
इतने मिले नंबर
छात्र के इस बेतुके जवाब को पढ़कर कॉपी चेक करने वाले शिक्षक ने भी उसे देखकर हंसी रोक नहीं पाई. उसने पूरे जवाब को लाल पेन से काटकर अंत में "फिसड्डी" लिख दिया. फिर भी, हैरानी की बात यह है कि छात्र को इस जवाब के लिए 80 में से 7 नंबर दिए गए हैं, जो बहुत चौंकाने वाला है.
ये भी पढ़ें- 'हमारे यहां ऐसा हो तो बाराती पिट जाते', दुल्हन की एंट्री पर दूल्हे की हरकत देख बारातियों के उड़े होश, देखें Video
लोगों ने दी प्रतिक्रिया
यह मजेदार पोस्ट इंस्टाग्राम पर @zindagi.gulzar.h नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे लाखों लोगों ने देखा है. साथ ही इस पोस्ट को हजारों लाइक्स मिले हैं. यूजर्स इस पर मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं, जैसे "इसे सात नंबर किस बात के मिले?" और "ये लोग कौन हैं, और कहां से आते हैं?
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से