Delhi Pollution: दिल्ली की जहरीली हवा में फुस्स हुआ Super Man, पॉल्यूशन पर बने Funny Memes

| Updated: Nov 06, 2022, 04:38 PM IST

Delhi Pollution लोगों की सेहत के लिए बुरे हालात पैदा कर चुका है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे ये मीम सोचने पर मजबूर करते हैं.

डीएनए हिंदी: दिल्ली में पिछले कई दिनों से हवा और भी ज्यादा प्रदूषित हो गई है. दिल्ली की हवा में प्रदूषण का स्तर इतना बढ़ गया है कि आस-पास बहुत से इलाकों का एयर क्वालिटी इंडेक्स गंभीर श्रेणी में पहुंच गया है. दिल्ली में प्रदूषण के बढ़ते स्तर को देखते हुए स्कूलों को भी बंद करना पड़ा है‌. इसी गंभीर मुद्दे पर सोशल मीडिया के लिए कंटेंट बनाने वाले क्रिएटर्स इस मुसीबत को एक अलग ही रंग में पेश कर रहे हैं. इन्हें देखकर हंसी तो आती है लेकिन साथ ही सोचने पर भी मजबूर होते हैं. ट्विटर पर #DELHIPOLLUTION ट्रेंड कर रहा है और #DELHIPOLLUTION के साथ बहुत सारे मीम्स शेयर किए जा रहे हैं.

ट्विटर पर यूजर्स मीम्स के जरिए दिल्ली वालों की परेशानी दिखाने की कोशिश कर रहे हैं. एक यूजर ने सुपरमैन की ऑक्सीजन मास्क पहनी हुई फोटो शेयर करते हुए लिखा दिल्ली की हवा में 10 मिनट उड़ने के बाद सुपरमैन को भी मास्क की जरूरत पड़ जाएगी. अब जरा सोचिए सुपर मैन का ये हाल हो सकता है तो आम आदमी के लिए यह कितनी बड़ी मुसीबत है. इसलिए अपना खयाल रखें और स्वस्थ रहें.

ट्विटर यूजर्स ने बॉलीवुड मूवीज के कैरेक्टर्स का सहारा लेते हुए बहुत सारे मीम्स बनाकर अपनी बात कहने की कोशिश की है. ट्विटर पर #Delhipollution के साथ मीम्स ट्रेंड कर रहे हैं जिन पर यूजर्स के अलग अलग रिएक्शन आ रहे हैं. अगर हवा के स्तर में जल्द सुधार नहीं होता है तो इसके परिणाम बहुत ही खराब हो सकते हैं. अभी से लोग सांस लेने में मुश्किल और आंखों में जलन की समस्या लेकर अस्पताल पहुंच रहे हैं.

यह भी पढ़ें: Funny Video: डांस फ्लोर पर भारी पड़ी हीरोपंती, पत्नी को गोद में उठाते ही दोनों गिरे धड़ाम

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.