G-20 Summit: डिनर पार्टी में दिग्गजों का देसी अंदाज, साड़ी में दिखीं जापान की फर्स्ट लेडी 

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Sep 10, 2023, 12:28 AM IST

Japan First Lady In Saree G-20 Dinner

Japan PM In Saree: जी-20 के मेहमानों के लिए राष्ट्रपति द्रौपदी मूर्मू की ओर से शानदार डिनर का भी आयोजन किया गया था. इस खास समारोह में दुनिया भर के शीर्ष नेताओं के ऊपर भारतीयता का रंग साफ झलक रहा था. 

डीएनए हिंदी: जी-20 समिट (G-20 Summit) में आए सभी मेहमानों के लिए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने डिनर का आयोजन किया था. इस डिनर पार्टी में मेहमानों के ऊपर भारतीय रंग खूब नजर आया.डिनर में युको किशिदा हरे रंग की रेशम की साड़ी पहनकर पहुंचीं. दुनिया के शीर्ष नेताओं के बीच जापान की पीएम ने अचानक सारी लाइमलाइट लूट ली. बनारसी साड़ी में वह काफी ग्रेसफुल लग रही थीं और उन्हें देखकर हर कोई हैरान रह गया. शायद ही किसी को विदेशी महिला के साड़ी में पहुंचने का अनुमान था. दूसरे कई मेहमानों पर भी भारतीय खाने से लेकर संगीत तक का असर नजर आ रहा था. बताया जा रहा है कि ब्रिटेन के पीएम ने संगीत कार्यक्रम में काफी दिलचस्पी ली. 

जापान की फर्स्ट लेडी को देख हर कोई हैरान 
जी-20 डिनर कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए आए सभी मेहमान अवसर के मुताबिक ट्रेडिशनल या पार्टी वियर में पहुंचे थे. जापान के प्रधानमंत्री भी थ्री पीस सूट और टाई में आए थे. हालांकि, सबसे ज्यादा चर्चा फर्स्ट लेडी युको किशिदा हरे और गोल्डन रंग की साड़ी की हो रही है. बनारसी साड़ी के साथ उन्होंने एक बिंदी भी लगाई थी और साथ में गोल्डन क्लच कैरी किया था. किशिदा दंपती ने मीडिया के सामने तस्वीरें भी खिंचवाईं और हाथ जोड़कर सबका अभिवादन किया. 

यह भी पढ़ें: भारत में ऋषि सुनक को बड़ा झटका, ब्रिटेन का दूसरा बड़ा शहर हुआ दिवालिया

इटली की पीएम और अक्षरा मूर्ति सुनक की भी हुई चर्चा 
इटली की प्रधानमंत्री ने ब्लैक फॉर्मल डिनर गाउन पहना था लेकिन भारतीय परिवेश को समझते हुए उन्होंने इस गाउन के साथ एक स्टोल भी कैरी किया. इससे यह काफी इंडो-वेस्टर्न लुक का फील दे रहा था. दूसरी ओर भारतीय मूल की अक्षरा मूर्ति सुनक ने एथनिक प्रिंट का फुल लेंग्थ गाउन स्कर्ट चुना जिस पर इंडियन फोक आर्ट के प्रिंट्स थे. सुनक दंपती ने भारतीय संस्कृति के मुताबिक राष्ट्रपति को हाथ जोड़कर नमस्कार भी किया. बताया जा रहा है कि कपल ने खास तौर पर इंडियन म्यूजिक का लुत्फ लिया. 

यह भी पढ़ें: 4254 रुपये खर्च हुए जी-20 के आयोजन के लिए, जानें बदले में भारत को क्या मिलेगा  

डिनर पार्टी में जी-20 में शामिल होने के लिए आए राष्ट्राध्यक्षों उनके स्टाफ के अलावा देश के सभी मुख्यमंत्रियों को भी न्योता भेजा गया था. इसके अलावा, सभी कैबिनेट और राज्यमंत्री भी पार्टी में पहुंचे थे और सबने भारतीय और विदेशी खानों का लुत्फ लिया. जी-20 समिट के दूसरे दिन रविवार को मेहमानों के मनोरंजन के लिए भी कुछ कार्यक्रम रखे गए हैं. एयरपोर्ट पर मेहमानों के स्वागत के लिए लोककलाकारों को बुलाया गया था.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.