महिला पर एक कप गर्म कॉफी गिराना पड़ा भारी, रेस्टोरेंट को चुकाने पड़े 24 करोड़ रुपए

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Oct 26, 2023, 06:23 PM IST

Trending news hindi 

Viral News: साल 2021 में जॉर्जिया की एक महिला पर गर्म कॉफी गिर गई थी. गर्म कॉफी गिरने से महिला बुरी तरह झुलस गई थी. आइए आपको बताते हैं कि पूरा मामला क्या है.

डीएनए हिंदी: एक महिला पर गर्म कॉफी गिराना रेस्टोरेंट पर काफी भारी पड़ गया. इसके लिए रेस्टोरेंट को भारी भरकम जुर्माना लगाया गया. अब आप सोच रहे होंगे कि ऐसा कैसे हुआ तो चलिए हम आपको बताते हैं कि महिला पर गर्म कॉफी गिरने पर रेस्टोरेंट को जुर्माना क्यों भरना पड़ा. यह मामला जॉर्जिया के डोनट और कॉफी ब्रांड डंकिन (Donut and coffee brand Dunkin) के एक आउटलेट का है.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह पूरा मामला साल 2021 के जॉर्जिया का है. जहां एक बुजुर्ग महिला ग्राहक पर गर्म काॅफी गिर गई थी. इसके बाद महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया था और कई महीनों तक इलाज किया गया था. इसमें महिला ने करीब 2 लाख डॉलर खर्च किए थे. इलाज होने के बाद भी महिला को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है. उन्हें चलने में भी समस्या होती है और अभी भी अपने जख्मों पर मलहम लगाना पड़ता है.

ये भी पढ़ें: मानहानि केस में उद्धव ठाकरे-संजय राउत को नहीं मिली राहत, जानें किस विवाद में फंसे दोनों नेता

महिला ने कंपनी के खिलाफ किया था केस

महिला ने इस मामले में कंपनी के खिलाफ कोर्ट में केस किया. यहां लॉ फर्म मॉर्गन एंड मॉर्गन केबेंजामिन वेच ने बताया कि ये आउटलेट तो चल जाएगा लेकिन हमारी क्लाइंट को दोबारा चलना सीखना पड़ रहा है. उनके घाव इतने दर्दनाक थे कि वे कई सप्ताह तक अस्पताल की बर्न यूनिट में रही. महिला के वकीलों ने बताया कि  वह अटलांटा में डंकिन डोनट्स की एक फ्रेंचाइजी Golden Donuts LLC में गई थीं. जहां उन्होंने कॉफी आर्डर की थी,  जब कॉफी आई तो कॉफी के कप का ढक्कन निकल गया और गर्म कॉफी महिला पर गिर गई. जिससे उनकी शरीर झुलस गई.

महिला ने की मिलियन डॉलर की मांग

 महिला ने आउटलेट से 3 मिलियन डॉलर की मांग की. अब महिला को कुल 24 करोड़ रुपये का हर्जाना मिलेगा. बता दें कि मुकदमे में यह तर्क दिया गया है कि, यदि कर्मचारी कॉफी कप का ढक्कन ठीक से लगाता, तो शायद ये दुर्घटना नहीं होती. कंपनी मामले के सेटल करने के लिए 30 लाख डॉलर यानी करीब 24 करोड़  रुपये देने के लिए तैयार हो गई है. वकीलों का कहना है कि रेस्टोरेंट्स को कस्टमर्स की सेफ्टी को प्राथमिकता देनी चाहिए, इस सेटलमेंट से सभी रेस्टोरेंट्स और फ्रेंचाइजी को कड़ा सन्देश मिलेगा. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

देश और दुनिया की ख़बर, ख़बर के पीछे का सच, सभी जानकारी लीजिए अपने वॉट्सऐप पर-  DNA को फॉलो कीजिए