कुत्तों के चक्कर में हुआ झगड़ा, लड़की ने 80 साल के बुजुर्ग को डंडों से पीट डाला, वायरल हुआ वीडियो

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Aug 02, 2023, 07:48 PM IST

Viral Video Grab

Dog Viral Video News: गाजियाबाद की एक सोसायटी में कुत्तों को खाना खिलाने के चक्कर में झगड़ा होने के बाद एक लड़की ने बुजुर्ग को डंडों से पीट डाला.

डीएनए हिंदी: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के क्रॉसिंग रिपब्लिक इलाके में कुत्ते को लेकर हुए विवाद का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. विवाद इतना बढ़ा कि एक लड़की ने 79 साल के बुजुर्ग पर ही डंडे बरसा दिए. डंडे पड़ने के बाद बुजुर्ग ने भी पलटवार किया. कुछ लोगों ने बीच-बचाव की भी कोशिश की लेकिन लड़की ने मौका देखकर बुजुर्ग पर कई डंडे मारे. अब वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस भी सक्रिय हो गई है और मामले की जांच शुरू कर दी है. बताया गया है कि विवाद तब शुरू हुआ जब लड़की आवारा कुत्तों को सड़क पर खाना खिला रही थी.

मामला क्रॉसिंग रिपब्लिक की पंचशील सोसायटी का है. यहां एक लड़की सिमरत (23) आवारा कुत्तों को खाना खिला रही थी. इसी दौरान 79 साल के रूप नारायण मेहरा वहां आए और कहा कि कुत्तों को कहीं और ले जाकर खाना खिलाओ. इसी को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हो गई. कहासुनी इतनी बढ़ गई कि सिमरत ने डंडा लेकर रूपनारायण पर हमला बोल दिया. लोगों ने बीच-बचावकी कोशिश की लेकिन सिमरत ने कई डंडे मार दिए.

यह भी पढ़ें- बारिश से जयपुर बन गया है 'जलपुर', वायरल वीडियो देखकर दंग हो जाएंगे आप

जांच में जुटी है पुलिस
इस दौरान लोग आस-पास से वीडियो बनाते रहे. वीडियो में देखा जा सकता है कि सिमरत बार-बार चिल्लाकर गालियां बकती है और रूपनारायण पर डंडे बरसाती है. कुछ सेकेंड के बाद रूपनारायण ने भी सिमरत से हाथापाई की. पास खड़े कुछ लोगों ने बीच-बचाव किया जिसके चलते मारपीट ज्यादा नहीं हो पाई. अब वेब सिटी की सीपी सलोनी अग्रवाल ने बताया है कि मामला पुलिस के संज्ञान में है और इसकी जांच की जा रही है.

यह भी पढ़ें- लेट होने पर चायवाले को नोटिस, 'समय से भैंस का दूध निकलवा लें, वरना बर्तन समेट लें'

उन्होंने बताया कि कुत्तों को खाना खिलाने को लेकर सिमरत और रूप नारायण के बीच विवाद हुआ था जिसके बाद लड़की ने बुजुर्ग पर डंडों से हमला कर दिया. पुलिस इस मामले में जांच कर रही है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.