Viral Video: लकड़ी पर बना डाला ऐसी क्रिएटिव आर्ट कि एक साथ नजर आए भारत के 4 फेमस टीचर, देखें वीडियो 

Written By आकांक्षा सिंह | Updated: Nov 18, 2024, 08:40 AM IST

Viral Video News: सोशल मीडिया पर एक लड़की की क्रिएटिव वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स ने लकड़ी पर भारत के 4 फेसम टीचर की कलाकृति बना दी. 

India Best Teacher Viral Video: सोशल मीडिया पर एक अनोखा और क्रिएटिव वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक कलाकार ने लकड़ी को काटकर भारत के 4 प्रसिद्ध शिक्षकों की पोट्रेट बनाई है. इस वीडियो को देखकर लोग आर्टिस्ट की काबिलियत की जमकर सराहना कर रहे हैं. वीडियो के वायरल होने के बाद, लोगों ने इस कलाकृति को अद्भुत बताया और इसे बनाने वाले आर्टिस्ट की खूब तारीफ की है. कई यूजर्स ने कहा कि भारत में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है, और इस तरह के टैलेंट को सपोर्ट किया जाना चाहिए.

वुड आर्टिस्ट मचान की अनोखी कला
इस वीडियो में वुड आर्टिस्ट मचान को लकड़ी पर 4 फेमस टीचर्स की तस्वीरें उकेरते हुए दिखाया गया है. वीडियो की शुरुआत में लकड़ी पर शिक्षक विकास दिव्यकीर्ति की तस्वीर नजर आती है. जैसे ही लकड़ी को पलटते हैं, पटना वाले खान सर का पोट्रेट सामने आता है. फिर से लकड़ी पलटते ही आरके श्रीवास्तव की तस्वीर बनती है, और आखिरकार, फिजिक्स वाला के फाउंडर अलख पाण्डेय की तस्वीर उकेरी जाती है. यह पूरी प्रक्रिया बेहद शानदार और दिलचस्प है, जिसे देखकर लोग हैरान हैं.


ये भी पढ़ें- Viral Video: पैसे न होने पर फ्री में देता था सब्जी, 14 साल बाद DSP बन मिलने पहुंचा शख्स, वीडियो ने जीता दिल


सोशल मीडिया पर लोग कर रहे हैं तारीफ
यह वीडियो इंस्टाग्राम पर आरके श्रीवास्तव सर नामक पेज पर पोस्ट किया गया है. देखते ही देखते इसने सोशल मीडिया पर धूम मचा दी है. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, "भारत में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है, इस तरह की अद्भुत कला को बढ़ावा देना चाहिए. वहीं एक अन्य यूजर ने कहा, "जब हमारे देश में शिक्षकों को सेलिब्रिटी जैसा सम्मान मिलने लगे, तो इसका मतलब यह है कि युवा अब अपने रोल मॉडल के तौर पर शिक्षकों को देख रहे हैं, जो किसी भी राष्ट्र की प्रगति के लिए शुभ संकेत है.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.