डीएनए हिंदी: उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले से एक स्कूल की बच्ची का वीडियो सामने आया है. वीडियो में मासूम बच्ची फूट फूट कर रो रही है. बच्ची रोते हुए बताती है कि स्कूल की फीस जमा न होने की वजह से उसे सजा के तौर पर पूरे दिन खड़ा रखा और उसे एग्जाम में भी नहीं बैठने दिया. बच्ची ने बताया कि उसने टीचर्स से कहा था कि उसके पिता आज स्कूल की फीस जमा कर देंगे लेकिन स्कूल वालों ने उसकी बात नहीं मानी और उसे परीक्षा देने से रोक दिया गया. स्कूल की फीस जमा न होने पर बच्ची के साथ हुए दुर्व्यवहार की यह घटना उन्नाव के बांगरमऊ के बाल विद्या मंदिर की है.
बच्ची छठी कक्षा की छात्रा है. जनता स्कूल प्रशासन की इस तरह की हरकत और व्यवहार की खूब आलोचना कर रही है. लोगों का कहना है कि स्कूल प्रशासन का बच्चों के साथ इस तरह का रवैया बहुत ही खराब है. बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने ट्विटर अकाउंट से इस बच्ची का वीडियो शेयर किया है. वरुण गांधी ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में एक मैसेज भी लिखा. उन्होंने लिखा, 'इस बेटी के आंसू उन लाखों बच्चों की संयुक्त पीड़ा बता रहे हैं जिन्हें फीस न जमा होने के कारण उपहास झेलना पड़ता है. आर्थिक तंगी बच्चों की शिक्षा में रोड़ा ना बने यह हर जिले के अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों की नैतिक जिम्मेदारी है. निजी संस्थान मानवता न भूलें, शिक्षा व्यापार नहीं है'.
यह भी पढ़ें: OMG! महाराष्ट्र की मुर्गी ने दिया देश का सबसे बड़ा अंडा, दूर-दूर से देखने आ रहे हैं लोग
यह भी पढ़ें: Viral CCTV Footage: पुलिस की बंदूक से अचानक चली गोली, घायल हुआ दुकानदार
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.