Viral: प्लास्टिक जैसी हो गई लड़की की स्किन, सांप की तरह उतरी केचुली

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Aug 22, 2022, 09:33 PM IST

सिरीन को बिल्कुल भी अंदाजा नहीं था कि उनकी एक छोटी सी लापरवाही उनके लिए इतनी बड़ी मुसीबत बन जाएगी.

डीएनए हिंदी: यूनाइटेड किंगडम की 25 साल की एक महिला सिरीन मुराद की माथे की स्किन अचानक प्लास्टिक की हो गई. वह अपने-आप को देखकर हैरान रह गई. पेशे से ब्यूटीशियन सिरीन मुराद नहीं जानती थीं कि उनकी एक जरा सी लापरवाही उनका ये हाल बना देगी. उनके चेहरे का ऊपरी हिस्सा अचानक प्लास्टिक की तरह दिखने लगा. सिरीन ने बताया कि जब वह बुल्गारिया में छुट्टियां बिता रही थीं तो वह बिना सनस्क्रीन लगाए ही आधे घंटे तक धूप में सो गईं. उनके उठने के बाद उनका चेहरा लाल पड़ गया था. हालांकि उस वक्त उन्होंने इसे इतना सीरियसली नहीं लिया. वो आराम से घूमती-फिरती रहीं. इसके बाद जब उन्होंने अपने चेहरे पर ध्यान दिया तो पाया कि पूरी स्किन सख्त हो चुकी थी और वह प्लास्टिक की तरह दिखने लगी. उन्हें लगा कि साधारण टैनिंग है और धीरे-धीरे ठीक हो जाएगी.  

यह भी पढ़ें: Metro में बहुत परेशान करते हैं इस टाइप के लोग, आपका भी जरूर हुआ होगा सामना

सिरिन डॉक्टर के पास नहीं गईं. उन्हें लगता था यह कुछ दिन में अपने आप ठीक हो जाएगा इससे ज्यादा कुछ नहीं होगा. हालांकि उन्हें काफी परेशानी हुई लेकिन बाद में उनका चेहरा छिलना शुरू हो गया. सीरीन ने बताया, मुझे वास्तव में राहत तब मिली जब यह छिलना शुरू हुआ. मेरी त्वचा अब ठीक है ऐसा लग रहा है जैसे इसे रिन्यूड किया गया हो. सीरीन मुराद इस घटना के बाद से ही लोगों को सनस्क्रीन को लेकर जागरूक कर रही हैं.

यह भी पढ़ें: Viral Video: DM का चश्मा लेकर भागा बंदर, छुड़वाने के लिए बुलानी पड़ गई पुलिस

 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.