Honey Trap: हाल के दिनों में लूट की घटनाओं को अंजाम देने के लिए लुटेरे एक नए तरीकों का सहारा ले रहे हैं, जिसे "हनी ट्रैप" कहा जा रहा है. इस चाल के तहत, लुटेरे अपनी गैंग में लड़कियों को शामिल करते हैं. उन पर जिम्मेदारी डालते हैं कि वे कुछ खास लड़कों को अपने झांसे में फंसाकर उनके ठिकाने तक ले आएं. इन घटनाओं में देखा गया है कि पुरुष लड़की के झांसे में आकर उसके बताए हुए सुनसान जगहों पर जाते हैं, जहां उन्हें पहले से घात लगाए लुटेरे मिलते हैं. फिर बड़ी आसानी से लूटपाट की घटना को अंजाम दिया जाता है. सोशल मीडिया पर ऐसे हनी ट्रैप से जुड़े कई वीडियो सामने आ चुके हैं, जो लोगों को सतर्क करने का काम कर रहे हैं.
युवक को फंसाकर लूटपाट किया
एक वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक लड़की अपने साथी को सुनसान इलाके में लेकर जाती है. वीडियो में युवक यह कहते हुए नजर आता है कि "काफी दिनों से हम ऑनलाइन बातें कर रहे थे, आज पहली बार मिल रहे हैं. युवक लड़की से यह भी पूछता है कि वे इतनी सुनसान जगह पर क्यों आए हैं. लड़की यह जवाब देकर उसे मना लेती है कि "यहां रात का समय होने के कारण ऐसा लग रहा है, लेकिन दिन में यहां का दृश्य अच्छा होता है और प्राइवेसी भी मिलती है. युवक उसके साथ आगे बढ़ता है, लेकिन उसे इस बात का अंदाजा नहीं होता कि वह खुद मुसीबत में फंसने जा रहा है.
ये भी पढ़ें- 8 साल का बेटा बन रहा था बाधक, शादीशुदा गर्लफ्रेंड के प्रेमी ने उतारा मौत के घाट
लुटेरों का शिकार हुआ युवक
जैसे ही लड़की और युवक आगे बढ़ते हैं, कुछ लुटेरे अचानक से रास्ते में आकर उन्हें घेर लेते हैं. हैरान युवक को उस समय भी लुटेरों की साजिश का अंदाजा नहीं होता और वह सबसे पहले लड़की की रक्षा करने आगे आता है. इसी दौरान, लड़की मौका पाकर युवक की चेन उतार लेती है और लुटेरों के साथ खड़ी हो जाती है. यह देखकर युवक चौंक जाता है, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी होती है. लुटेरे उससे मोबाइल, पर्स, घड़ी और अन्य सामान छीन लेते हैं और वहां से फरार हो जाते हैं
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.