डीएनए हिंदी: मध्य प्रदेश के सिरोंज से बेहद हैरान कर देने वाली तस्वीरें सामने आई हैं. यहां सेमलखेड़ी गांव में एक बकरी ने विकृत बच्चे को जन्म दिया है. इस बच्चे की शक्ल आम मेमने जैसी नहीं है. इसका चेहरा हमारे चेहरे की तरह है और आंखें भी इंसानों की तरह हैं. इसकी आंखों के आस-पास बाल नहीं है. इसे पूरी तरह इंसानी शक्ल का बच्चा भी नहीं कह सकते. यह एक विकृत बच्चा है जिसके चेहरे की बनावट इंसानी चेहरे की तरह है. इस मेमने की चर्चा पूरे इलाके में है और लोग दूर-दूर से इसे देखने के लिए आ रहे हैं.
यह भी पढ़ें: डेटिंग के चक्कर में फंसा 79 साल का बुजुर्ग, लुट गए 17 लाख
बकरी के मालिक नवाब इस बच्चे को लेकर बेहद परेशान हैं. नवाब की आर्थिक स्थिति भी इतनी अच्छी नहीं है कि मेमने के इलाज में पैसे खर्च कर सके. 11 नवंबर को पैदा हुए इस मेमने की हालत नाजुक होती जा रही है. जानवरों के डॉक्टर इस विकृत बच्चे को मोनिस्टर किड कह रहे हैं. मेडिकल भाषा में इसे हेड डिस्पेसिया भी कहा जाता है. ऐसा केस 50 हजार में एक होता है. इस तरह के केस में बच्चे के सिर पर सूजन होती है. इसे हाइड्रो सिफेलिश कहा जाता है. इसकी आमतौर पर 2 वजह मानी जाती हैं. एक गर्भावस्था में विटामिन ए की कमी, दूसरा गर्भावस्था में गलत या प्रतिबंधित दवाई दे देना.
यह भी पढ़ें: पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ टिप्पणी पर हॉस्टल में स्टूडेंट को पीटा, वीडियो वायरल
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.