Google पर सर्च करें दिवाली और देखें मजेदार जादू

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Oct 18, 2022, 09:51 AM IST

इसकी मदद से आप डिजिटल दिवाली मना सकते हैं. मतलब यह कि बिना तेल, रुई, माचिस के आप अपनी कंप्यूटर स्क्रीन को चमचमा सकते हैं.

डीएनए हिंदी: दिवाली करीब है और लोगों ने अपने घरों पर लड़ियां लगानी शुरू कर दी हैं. आप जहां से भी गुजरें वहां दीयों और जगमाती लड़ियों की रोशनी नजर आती है. अब जब सारा माहौल इतनी रोशनी से भरा है तो गूगग कैसे पीछे रह सकता है. दिवाली को देखते हुए गूगल ने एक मजेदार जादू डिजाइन किया है. इसकी मदद से आप डिजिटल दिवाली मना सकते हैं. मतलब यह कि बिना तेल, रुई, माचिस के आप अपनी कंप्यूटर स्क्रीन को चमचमा सकते हैं. इसके लिए बस आपको गूगल का कहा हुआ काम करना है.

कंप्यूटर स्क्रीन पर कैसे जलेंगे दीये?

अपनी स्क्रीन पर डिजिटल दिये जलाने के लिए आपको गूगल पर दिवाली सर्च करना होगा. दिवाली के साथ में आपको एक दीया जलता नजर आएगा. आप इस दीये पर क्लिक कीजिए इसके बाद आपकी स्क्रीन ग्रे हो जाएगी और आपको अपनी स्क्रीन पर कुछ दीये नजर आएंगे. इनमें से एक दीया जल रहा होगा. अब किसी कंप्यूटर गेम की तरह आप एक जलते हुए दीये से स्क्रीन पर दिख रहे सभी दीये जला सकते हैं. इसके बाद धीरे-धीरे आपकी पूरी स्क्रीन जगमगा जाएगी. गूगल का यह दिवाली गिफ्ट जनता को बहुत पसंद आ रहा है तो अगर आप भी इसे अपनी कंप्यूटर स्क्रीन पर ट्राय करना चाहते हैं तो तुरंत सर्च कीजिए दिवाली. ऐसा आप अपने मोबाइल पर भी कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: भारत में इन जगहों पर नहीं मनाई जाती दिवाली, क्या है वजह ?

 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर

 

viral content Viral News in Hindi