Green needle or Brainstorm: जो आप पढ़ेंगे वही सुनाई देगा, हैरान कर देगा ये Viral Video

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Dec 17, 2022, 05:38 PM IST

Mind Trick

Green needle or Brainstorm Challenge: इस वीडियो में आपको आंख, कान और दिमाग का जबरदस्त इस्तेमाल करना है, फिर भी आप फेल ही होंगे.

डीएनए हिंदी: सोशल मीडिया पर कई बार ऐसे वीडियो या तस्वीरें सामने आती हैं जो दिमाग खोलकर रख देती हैं. Mind Trick वाले वीडियो में तो अच्छे-अच्छों की नहीं चलती और वे परेशान हो जाते हैं. ये वाला वीडियो वैसा ही है. इसमें आपको ध्यान से सुनना है. वीडियो में स्क्रीन पर जो शब्द आपको दिखाई देगा वही आपको सुनाई भी देगा, आप कितनी भी कोशिश कर लीजिए आप इससे बच नहीं सकते. स्क्रीन पर एकसाथ दो शब्द होंगे लेकिन आपको सुनाई वही देगा जो आप पढ़ रहे होंगे. सोशल मीडिया यूजर्स बता रहे हैं कि वे भी इस ट्रिक से हैरान रह गए. 

सिर्फ़ कुछ सेकेंड का यह वीडियो आपके दिमाग की कसरत के लिए काफी है. आंख स्क्रीन पर होनी चाहिए, कान एकदम अलर्ट और दिमाग के घोड़े दौड़ाइए 100 की स्पीड में. आपको कोशिश ये करनी है कि आप स्क्रीन पर जो पढ़ें वो आपको सुनाई न दे. चैलेंज यही है. हालांकि, सोशल मीडिया पर आए इस वीडियो के कमेंट सेक्शन में हजारों लोग लिख रहे हैं कि बड़ी कोशिशों के बावजूद वे ऐसा नहीं कर पाए.

यह भी पढ़ें- भूसे के ढेर में ढूंढिए कहां छिपी है सुई, आर्टिस्ट ने बनाई दिलचस्प तस्वीर

आंख और कान के साथ बंध जाता है दिमाग
यह ऐसी माइंड ट्रिक है जो आपके दिमाग को बांध देती है. दिमाग इस कदर सीमित हो जाता है कि कान और आंख एकसाथ एक ही दिशा में काम करने लगते हैं. कान और आंख को अलग दिशा में ले जाना पाना काफी अभ्यास की चीज है इसलिए हर आम इंसान के लिए यह बहुत मुश्किल होने वाला है. आप कोशिश करिए. इस बात के चांस ज्यादा हैं कि अगर आप स्क्रीन पर Green Needle पढ़ेंगे तो आपको वही सुनाई भी देगा. वहीं, अगर आप Brainstorm पढ़ेंगे तो आपको सुनाई भी वही देगा.

यह भी पढ़ें- किस देश में सबसे ज़्यादा सर्च होता है सेक्स, Google Search की ये लिस्ट उड़ा देगी होश

ऐसे ही कई और Illusion और माइंड ट्रिक चर्चित हैं. जैसे कि Golden Dress और Blue Dress. इसमें एक ही तस्वीर में दिख रही ड्रेस कुछ लोगों को नीले रंग की दिखती है तो कुछ लोगों को गोल्डन कलर की. एक और माइंड ट्रिक Schrodinger's cat का है. इसमें समझ ही नहीं आता है कि बिल्ली जिंदा है या मर गई. आप दिनभर तस्वीर को देखते रह जाएंगे कि लेकिन फैसला नहीं कर पाएंगे कि बिल्ली किस हालत में है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Mind Trick Optical Illusion Puzzle Games Viral video Green needle or Brainstorm