Groom For Sale: इस शहर में सजा है दूल्हों का बाजार, डिग्री के हिसाब से तय की जाती है कीमत

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Aug 10, 2022, 09:15 AM IST

शादी डॉट कॉम और जीवनसाथी जैसी सुविधाएं तो आज मार्केट में आई हैं. यह बाजार पिछले 700 सालों से चल रहा है.

डीएनए हिंदी: बाजार में दूल्हा बिक रहा है...सुनकर आपको लगेगा कि हम किसी नई फिल्म के कॉन्सेप्ट के बारे में बात कर रहे हैं लेकिन यह फिल्म नहीं हकीकत है. ऐसा वाकई हो रहा है जहां दूल्हों का बाजार सजा है. यह बाजार बिहार के मधुबनी में लग रहा है और दुल्हन बनने को तैयार लड़कियों के लिए दूल्हों के अच्छे-अच्छे ऑप्शन रखे गए हैं. दूल्हों की यह दुकान वहां के एक स्थानीय बाजार में पीपल के पेड़ के नीचे लगती है लेकिन ऐसा नहीं है कि जब दिल करे मुंह उठाकर चले जाइए और दूल्हा पसंद करिए.

यह भी पढ़ें: Viral: शख्स ने आंख में बना डाला तिरंगा, आप न ट्राय करें ऐसे स्टंट

यह बाजार केवल 9 दिन के लिए लगता है और रिवाज आज का नहीं बल्कि 700 साल पुराना है. मतलब यह कि बिहार के इस इलाके में यह बाजार सदियों से लगता आ रहा है. वहां के लोग इसे 'सौरथ सभा' के नाम से जाना जाना जाता है. इस सभा में अलग-अलग जिले के ब्राह्मण समुदाय के लोग हिस्सा लेते हैं. लोग अपनी बेटियों के साथ आते हैं और उनके लिए योग्य वर तलाशते हैं. लड़के अपने घरवालों के साथ आते हैं. हर दूल्हे की कीमत उसके बैग्राउंड और पढ़ाई-लिखाई के हिसाब से होती है. शादी पक्की होने से पहले दूल्हे की डिटेल्स की जांच की जाती है.

यह भी पढ़ें: पूरे शहर से इकट्ठा किया गया कचरा, बना डाली गांधीजी की ऐसी मूर्ति

 

 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.