Gujrat Flood: पानी में डूबीं गाय-भैंसें, जिंदगी बचाने की जंग जारी

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Jul 12, 2022, 03:39 PM IST

गुजरात में बारिश मुसीबत बनी हुई है. नदियों में जलस्तर बढ़ने की वजह से हालात खराब हैं आदमी से लेकर जानवर तक हर कोई बेहाल है. वीडियो देखकर आप भी हो जाएंगे परेशान.

डीएनए हिंदी: गुजरात में लगातार बारिश की वजह से नदियों का जलस्तर बढ़ गया है. इस वजह से राज्य के कई हिस्सों में बाढ़ के हालात हैं. हालात ऐसे हैं कि कई इलाकों में तो हेलिकॉप्टर से लोगों को रेस्क्यू किया जा रहा है. इस तरह के तमाम वीडियो सोशल मीडिया पर खूब शेयर किए जा रहे हैं. एक वीडियो वलसाड का बताया जा रहा है. इसमें आप देखेंगे कि एक शख्स को हेलिकॉप्टर की मदद से सुरक्षित जगह पर ले जाया जा रहा है.

इसी तरह के कई और वीडियो हैं जिनमें घरों में पानी भरा नजर आ रहा है. लोगों के घर का सामान जलमग्न हो चुका है और घर में इतना पानी भर चुका है कि सामान तैर रहा है और अगर कोई छोटा बच्चा हो तो इतने पानी में वह डूब भी सकता है.

यह भी पढ़ें: Viral Video: खली ने टोलकर्मी को जड़ा थप्पड़, उन्होंने कहा - बंदर कहीं का

सड़कों की बात करें तो गाड़ियां पानी में डूबी हुई हैं. क्या इंसान और क्या जानवर सभी अपनी जान बचाने के लिए सुरक्षित जगह की तलाश में हैं. एक वीडियो में आप देखेंगे कि सड़क पर इतना पानी है कि जानवर डूब रहे हैं वे किसी तरह अपनी गर्दन को ऊपर कर आगे की ओर बढ़ रहे हैं. इसी तरह सामान पानी में बहता दिख रहा है. कुल मिलाकर पूरे हालात अस्त व्यस्त हैं. इस बारिश की वजह से कहीं राहत को कहीं आफत हो चुकी है.

यह भी पढ़ें: Viral Video: स्कूटी से टकराई बाइक, लड़कियों ने इतना पीटा कि बस पूछिए मत

 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

viral news Viral News in Hindi viral content