डीएनए हिंदी: दिल्ली से सटे गुरुग्राम से आतिशबाजी का एक हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है. सड़क पर दौड़ती कार में कुछ युवक पटाखे फोड़ते नजर आए. वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि युवक किस तरह ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं.
वायरल वीडियो में युवक गोल्फ कोर्स रोड पर चलती कार में आतिशबाजी करते दिख रहे हैं. जिस कार में यह आतिशबाजी हो रही थी उसकी पीछे की नंबर प्लेट को भी हटाया गया है. जिससे पुलिस उनकी गाड़ी की पहचान नहीं कर सके. ऐसा लग रहा है कि युवकों द्वारा गाड़ी में यह आतिशबाजी पूरी प्लानिंग के तहत की गई है.
ये भी पढ़ें- गाजियाबाद को मिलेगी RAPIDX ट्रेन की सौगात, कल बंद रहेंगे ये रास्ते, जान लें ट्रैफिक एडवाइजरी
वीडियो में पटाखे फोड़ता नजर आ रहा युवक
करीब 14 सेकंड के इस वीडियो साफ देखा जा सकता है कि एक लड़का खिड़की के बाहर खड़े होकर पटाखे फोड़ रहा है. वीडियो में उसका चेहरा साफ दिख रहा है. वीडियो सामने आने के बाद लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करे हैं.
पुलिस ने RTA से मांग जानकारी
पुलिस उपायुक्त (यातायात) वीरेंद्र विज ने कहा कि कार की पहचान न हो सके इसलिए आरोपियों ने कार की नंबर प्लेट हटा दी थी. गुरुग्राम RTA को गाड़ी की पहचान कर उसकी जानकारी साझा करने के लिए कहा गया है. उन्होंने कहा कि पिछले साल भी ऐसी घटना सामने आई थी. जिसके बाद पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया था. डीसीपी ने कहा कि आरोपियों के जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.