डीएनए हिंदी: गुरुग्राम की सड़कों पर लगने वाला जाम किसी के लिए भी परेशानी का सबब बन सकता है. मगर बात जब किसी तरह की इमर्जेंसी की आए दो दिल पहले ही धड़कने लगता है. ऐसा ही एक वाकया गुरुवार को हुआ जब प्रसव की पीड़ा झेल महिला ट्रैफिक जाम में फंस गई. सेक्टर 10 की रहने वाली महिला को उसके परिजन अस्पताल ले जा रहे थे लेकिन वह जाम के कारण समय से अस्पताल नहीं पहुंच पाई और कार में बच्चे को जन्म दिया.
ये भी पढ़ें - PM Modi से छिपाकर क्या खा रहे थे शिवराज सिंह चौहान? मोदी के देखते ही हड़बड़ा गए सीएम
मौके पर मौजूद चश्मदीदों में से सज्जन सिंह ने बताया कि कार में वह गर्ववती पत्नी को लेकर सेक्टर-10 के निवासी अस्पताल जा रहे थे. तभी लंबा ट्रैफिक जाम लगा था. लेबर पेन से जूझ रही महिला ने कार में बच्चे को जन्म दे दिया.
वहीं संयोग एक आंगनबाड़ी कार्यकर्ता भी वहां मौजूद थीं, जिन्होंने मां-बच्चे की देख भाल की. बाद में जच्चा-बच्चा को दोनों को नागरिक अस्पताल पहुंचाया में भर्ती कराया गया. दोनों स्वस्थ हैं. जैकबपुरा निवासी पेशे से मैकेनिक सज्जन सिंह ने बताया कि उनकी पत्नी गर्भवती थी. उसके प्रसव का समय पूरा हो गया था. गुरुवार दोपहर अचानक उसे तेज प्रसव पीड़ा शुरू हो गई. वह पत्नी को अस्पताल ले जाने के लिए काफी देर तक कैब व ऑटो बुक करने का प्रयास करते रहे, लेकिन कोई भी समय पर नहीं पहुंचा.
ये भी पढ़ें - बिहार में हुई खतरनाक चेकिंग, बिना हेलमेट वाले को लाठी मारी, धक्का देकर स्कूटर से गिराया
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर