डीएनए हिंदी: आपने बहुत सारी डरावनी जगहों के बारे में सुना होगा लेकिन क्या कभी किसी डरावने द्वीप के बारे में सुना है. दुनिया का एक ऐसा भी द्वीप है, जहां पर भूतों का डेरा है. इस द्वीप को लेकर कहा जाता है कि यहां पर प्लेग महामारी में मारे गए मरीजों और डॉक्टरों के भूत रहते हैं. ऐसे में आइए जानते हैं इस द्वीप से जुड़ी मान्यताओं के बारे में और उसके साथ यहां के डरावने इतिहास के बारे में.
हम आपको दुनिया के सबसे भूतहे आईलैंड के बारे में बताएंगे. उस द्वीप को लेकर दावा किया जाता है कि वहां पर भूतों का बसेरा है. इसके साथ यहां का इतिहास भी इतना खौफनाक है कि जिसके बारे में जानकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे. पोवेग्लिया द्वीप उत्तरी इटली क्षेत्र में वेनिस और लीडो के बीच है. द्वीप के बारे में पहला दर्ज इतिहास 421 ईस्वी से भी पहले का है. कहा जाता है कि इस द्वीप पर जितने भी रिसर्च किए गए, वह सभी डरावनी कहानियों से भरे हुए हैं.
यह भी पढ़ें- Kupwara Encounter: पाकिस्तान से LOC के जरिये घुसपैठ की साजिश नाकाम, जम्मू-कश्मीर में 4 आतंकी ढेर
सभी के लिए बंद कर दिया गया यह द्वीप
पहले इस द्वीप पर लोग घूमने के लिए आते थे लेकिन कुछ दिन बाद ही पर्यटकों के लिए यह बंद कर दिया गया. इस द्वीप का इतिहास है कि 421 AD जब आक्रमणकारियों ने इटली पर हमला किया तो यहां लोग जान बचाने के लिए भाग आए थे. उस दौरान यहां सैकड़ों लोगों को मौत के घाट उतार दिया गया. इस कारण यहां से धीरे-धीरे आबादी गायब होती गई और एक ऐसा भी वक्त आया जब यहां पर कोई नहीं रहने लगा.
यह भी पढ़ें- सुसाइड करने पहुंचा था लड़का, पिता ने बेटे को बचाने के चक्कर में दे दी जान
प्लेग के समय इस द्वीप पर लग गया था लाशों का ढेर
कई मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि 1300 के दशक में जब प्लेग बीमारी आई थी तो यहां पर संक्रमित मरीजों को रखा जाने लगा था. ऐसे मरीजों को रखा जाता था जो मर चुके थे या फिर मरने की कगार पर थे. यहां पर मरीजों और प्लेग बीमारी से मरे हुए लोगों की संख्या इतनी हो गई थी कि सभी को इसी द्वीप पर जला दिया गया था.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.