UP Police Viral Video: उत्तर प्रदेश के इटावा से एक ऐसा हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है कि देखने वाले की रूह कांप जाए. इटावा के महेवा चौकी में अभियुक्त को थर्ड डिग्री देने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में दरोगा एक शख्स को बुरी तरह से पीट रहा है. इस मामले पर एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने संज्ञान लेते हुए चौकी प्रभारी को लाइन हाजिर करते हुए विभागीय जांच के आदेश दिए हैं.
क्या है पूरा मामला?
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो दो महीने पुराना बताया जा रहा है. हालांकि, गुरुवार को ये वीडियो इंटरनेट पर चर्चा का विषय बना रहा. वायरल वीडियो में महेवा चौकी में तैनात उप निरीक्षक जगदीश भाटी अपनी बेल्ट से एक शख्स को बुरी तरह चौकी में पीट रहे हैं. पुलिस ने वायरल वीडियो के संबंध में लिखित आदेश में बताया है कि 9 सितंबर 2024 बकेवर क्षेत्र निवासी शैलेंद्र कुमार मिश्रा ने बकेवर थाना में तहरीर दी थी, जिसमें उन्होंने बताया था कि उनका बेटा मयंक मिश्रा शराब के नशे में अपने पिता और बहन के साथ बुरी तरह से मारपीट और गाली-गलौज करता है.
साथ ही दोनों को जान से मारने की धमकी देता है. इसी मामले को लेकर पुलिस ने आरोपी मयंक मिश्रा के खिलाफ कार्रवाई की. बाद में वीडियो वायरल होने पर उप निरीक्षक जगदीश कुमार भाटी को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया गया.
यह भी पढ़ें - 'महिलाओं के खिलाफ अपमानजक टिप्पणियां बर्दाश्त नहीं, सख्ती से निपटें अधिकारी', किन बातों पर चुनाव आयोग ने जताई नाराजगी
पुलिस ने क्या कहा?
इस संबंध में एसएसपी संजय वर्मा ने कहा कि वायरल वीडियो 9 सितंबर का है. वीडियो में महेवा चौकी इंचार्ज जगदीश भाटी आरोपी मयंक मिश्रा को पीट रहे हैं. इस संबंध में वायरल वीडियो में शख्स को पीट रहे दारोगा को लाइन हाजिर करते हुए विभागीय जांच के आदेश दिए गए हैं. वायरल वीडियो दो महीने पुराना है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.