Viral Video: मगरमच्छों के बीच घिर गया दरियाई घोड़ा, जान बचाने के लिए चली घातक चाल

Written By अनामिका मिश्रा | Updated: Feb 29, 2024, 09:03 AM IST

मगरमच्छों के बीच घिर गया दरियाई घोड़ा, जान बचाने के लिए चली घातक चाल

Crocodile Hippo Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस क्लिप में एक दरियाई घोड़े का सामना मगरमच्छों के झुंड से होता है. यह वीडियो देख लोग दंग हैं.

जंगल के कुछ वीडियो काफी चौंका देने वाले होते हैं. इंटरनेट पर एक ऐसा ही क्लिप वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो में एक दरियाई घोड़ा मगरमच्छों के झुंड के सामने आ जाता है. दरियाई घोड़ा जिस समझदारी के साथ मगरमच्छों का मुकाबला करता है उसे देख लोग हैरान हैं. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि अपनी जान बचाने के लिए जानवर भी कितनी समझदारी से काम लेते हैं.

वायरल हो रहा यह वीडियो मात्र एक मिनट का है. शुरुआत में एक दरियाई घोड़ा मगरमच्छ के पास से गुजरता है. हालांकि, जैसे ही उसकी नजर जमीन पर पड़े मगरमच्छों पर जाती है तो वह वहीं रुक जाता है. रुकने के बाद बड़ी सावधानी और सूझबूझ के साथ वह इस बात का जायजा लेता है कि कहीं मगरमच्छ उस पर हमला न कर दें. 

 

कैसे बचाई अपनी जान?
थोड़ी देर सोचने के बाद हिप्पो हिम्मत करके आगे बढ़ता है. पहले मगरमच्छ कुछ नहीं करता लेकिन जैसे ही वह थोड़ा और आगे बढ़ता है तो अन्य मगरमच्छों में हलचल शुरू हो जाती है. कुछ देर बाद वह मगरमच्छों के ग्रुप से बचते-बचाते आगे जाने लगता है और अंत में वह अपनी मंजिल तक पहुंच जाता है.


ये भी पढ़ें-साउथ कोरियन लड़के ने ठसक से ऐसे पहनी धोती कि फिदा हो गए हिंदुस्तानी, देखें VIDEO


 

इस वीडियो को एक्स पर शेयर किया गया है. इस वीडियो को अबतक 66 लाख से भी ज्यादा लोग देख चुके हैं. लोग इस वीडियो पर दिलचस्पी दिखाते हुए तरह तरह के कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. 

इस क्लिप को देखने के बाद कुछ यूजर्स ने कहा, 'हर कोई किसी साइको को देखकर उसे पहचान लेता है', वहीं दूसरे ने लिखा, 'रिस्क है तो इश्क है.' कई लोग कहने लगे कि मगरमच्छ किसी तरह का लड़ाई-झगड़ा नहीं चाहते थे. एक ने लिखा, "जब मैनेजर को लगता है कि वह कंपनी का बॉस है, तभी सीईओ की एंट्री हो जाती है".

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.