डीएनए हिंदी: होली का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है. ऐसे में देश के अलग-अलग इलाकों में होली पर अलग अलग तरह के रिवाज भी होते हैं लेकिन एक रिवाज ऐसा है जो कि आपको हैरान कर देगा. इसमें होली के दिन दामाद को गधे पर बिठाकर पूरे गांव में उसका जुलूस निकाला जाता है. यह किसी के लिए भी अपमानित करने वाला हो सकता है लेकिन इसके बाद उसी दामाद को ससुर सोने की अंगूठी गिफ्ट के तौर पर देता है लेकिन ऐसा क्यों होता है चलिए बताते हैं.
दरअसल, महाराष्ट्र के बीड जिले के विडा गांव में यह परंपरा पिछले 82 सालों से चली आ रही है. यहां होली के बाद धुलवड़ के दिन गांव के नए दामाद को गधे पर बैठाकर पूरे गांव घुमाया जाता है और फिर उसके साथ होली भी खेली जाती है. हालांकि बाद में नए दामाद को खूब सम्मान भी दिया जाता है.
पीएम मोदी और केजरीवाल ने दी होली की बधाई, अखिलेश को आई पिता मुलायम सिंह की याद
इस परंपरा की एक दिलचस्प कहानी है. यहां ठाकुर आनंद देशमुख परिवार के एक दामाद ने होली में रंग लगवाने से मना कर दिया था. तब उनके ससुर ने उन्हें रंग लगाने के लिए मनाने की कोशिश की थी. ऐसे में दामाद के लिए फूलों से सजा हुआ गधा मंगवाया गया, जिस पर दामाद को बैठाकर गले में जूते चप्पलों का हार पहना गांव में जुलूस निकाला गया था.
इसके बाद दामाद को गधे पर बैठा मंदिर तक लाया गया, जहां आरती उतारी गई. नए कपड़े और सोने की अंगूठी दी गई. इसके बाद मुंह मीठा कराया गया था. ऐसे में यह परंपरा तब से जारी है और लोग प्रत्येक वर्ष नए दूल्हे से इसी तरह होली मनाते हैं.
दिल्ली आबकारी नीति: सिसोदिया के बाद KCR की बेटी जाएंगी जेल? ईडी ने भेजा है समन
हर साल होली के दिन गांव वाले नए दामाद के ढूंढकर इस परंपरा का पालन कराया जाता है. हालांकि कई दामाद इससे बचने के प्रयास भी करते हैं लेकिन नाकाम ही हो जाते हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.