ISS Astronaut Video: अंतरिक्ष में जीवन के बारे में जिज्ञासा रखना स्वाभाविक है. खासकर जब बात आती है कि अंतरिक्ष यात्री कैसे अपनी दिनचर्या बिताते होंगे. अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) में रहने वाले एस्ट्रोनॉट्स की रोजमर्रा की जिंदगी कई अनोखी चुनौतियों से भरी होती है, जो पृथ्वी पर नहीं हो सकती. हाल ही में नासा के एस्ट्रोनॉट मैथ्यू डोमिनिक ने एक मजेदार वीडियो शेयर किया है, जो अंतरिक्ष में एक दिलचस्प पल को दिखाता है.
ऐसे केचप तैरने लगा हवा में
इस वीडियो में मैथ्यू एक केचप की बोतल पकड़े हुए हैं. जब वे बोतल को शेक करते हैं और धीरे-धीरे केचप को बाहर निकालते हैं तो केचप की धार हवा में तैरने लगती है और सीधा उनकी जीभ पर जाकर चिपक जाती है. यह दृश्य न केवल दर्शकों को हंसाता है, बल्कि यह शून्य ग्रेविटी में वस्तुओं के व्यवहार को भी उजागर करता है.
ये भी पढ़ें- लाखों के बैग के साथ एयरपोर्ट पर दिखीं जया किशोरी, यूजर्स बोले- क्या यही है सादगी?
इस कारण हवा में उड़ रहा केचअप
इस वीडियो को अब तक 60,000 से अधिक बार देखा जा चुका है. यह सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. लोग इस पर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं, जिसमें एक यूजर ने 2023 में शून्य ग्रेविटी में शहद के व्यवहार का एक अन्य वीडियो साझा किया है. उस वीडियो में दिखाया गया है कि कैसे शहद हवा में तैरता है और अपनी गति तथा दिशा बदलता है.