बॉडी बिल्डिंग सप्लिमेंट की जगह दे दिया घोड़े वाला इंजेक्शन, उड़ गई नींद और सेक्स पावर तो...

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Nov 26, 2022, 11:02 AM IST

Horse injection to youth in Indore

Horse injection to youth in Indore: इंजेक्शन लगाने और प्रोटीन सप्लीमेंट पाउडर खाने के बाद युवक गंभीर रूप से बीमार हो गया.

डीएनए हिंदी: Horse injection to youth in Indore: बॉडी बिल्डिंग की चाहत युवाओं में खास देखी गई है. इसके लिए लोग प्रोटीन पाउडर और अन्य सप्लीमेंट का सहारा लेते हैं. हाल ही में इंदौर में एक ऐसी घटना सामने आई है, जिसे जानने के बाद आप हैरान रह जाएंगे. इंदौर में युवक ने जिम ट्रेनर की सलाह से प्रोटीन पाउडर और इंजेक्शन लेने गया. युवक चाहता था कि उसकी बॉडी भी बॉलीवुड स्टार्स की तरह हो. युवक को दुकानदार ने घोड़े की रेस का इंजेक्शन दे दिया, जिसे लगवाने के बाद युवक की हालत खराब हो गई. 

इंजेक्शन लगाने और प्रोटीन सप्लीमेंट पाउडर खाने के बाद युवक गंभीर रूप से बीमार हो गया. युवक ने इसकी की शिकायत पुलिस के की और दुकानदार के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस ने कहा कि शिकायतकर्ता जय सिंह चौहान ने विजय नगर इलाके में यूनाइटेड सर्जिकल (एक प्रोटीन सप्लीमेंट की दुकान) के मोहित पाहुजा के खिलाफ शिकायत की.

ये भी पढ़ें - आईसक्रीम न मिलने पर रूठ गई बच्ची, वीडियो देख छूट जाएंगी हंसी

शिकायतकर्ता जय ने कहा कि वह आरोपी मोहित की दुकान पर गया और कहा कि वह मसल्स और बॉडी मास गेन करना चाहता है. आरोपी ने कथित तौर पर पीड़ित को प्रोटीन पाउडर, हार्मोनल चेंज के लिए इंजेक्शन और 8,400 रुपये की कुछ अन्य दवाएं दीं. मोहित ने जय को आश्वासन दिया कि अगर वह सप्लीमेंट और इंजेक्शन लेता है तो वह कुछ ही महीनों में बॉलीवुड हस्तियों की तरह उसकी बॉडी डेवलप हो जाएगी.

हालांकि, जब जय ने सप्लीमेंट लिया तो उसे लूज मोशन और पेट में गंभीर ऐंठन होने लगी थी. जब जय ने मोहित को साइड इफेक्ट्स के बारे में बताया तो उसने कहा कि चिंता न करें क्योंकि ये साइड इफेक्ट्स असामान्य हैं और उन्हें सप्लीमेंट्स और इंजेक्शन लेना जारी रखना चाहिए. हालांकि, जब जय ने इंजेक्शन लिया, तो उसे चक्कर आने लगा, सीने में दर्द और लिवर में सूजन हो गई. यहां तक कि जय का सेक्स पावर भी कम हो गया

ये भी पढ़ें - चप्पल चोर निकला सांप, मुंह में दबाकर ऐसा दौड़ा कि किसी के हाथ ना आया, देखें वीडियो

इन लक्षणों से घबराकर जय ने एक डॉक्टर से सलाह ली और उन्हें इंजेक्शन और प्रोटीन सप्लीमेंट दिखाए. डॉक्टर ने उन्हें प्रोटीन सप्लीमेंट लेना बंद करने के लिए कहा और बताया कि उन्हें जो इंजेक्शन दिए गए हैं वे कुत्तों और घोड़ों की रेस के लिए जाते हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

trending news in hindi Trending News trending content