Viral Video: दिवाली पर हॉस्टल में मची रॉकेट वॉर, छात्रों ने रॉकेट से एक-दूसरे पर किया हमला, देखें वीडियो

Written By आकांक्षा सिंह | Updated: Nov 01, 2024, 10:46 AM IST

Viral News: हॉस्टल का लाइफ सभी छात्रों के लिए काफी यादगार होता है. यहां आप अपने दोस्तों के साथ मस्ती करते हैं. ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है जहां देखा जा सकता है कि दिवाली पर छात्र अपने घर नहीं जा पाते हैं तो वह हॉस्टल में ही त्यौहार मनाने का अनोखा तरीका निकालते हैं. 

Trending video: हॉस्टल जीवन छात्रों के लिए कई यादगार लम्हों को लेकर आता है, जहां दोस्ती और मस्ती एक साथ देखने को मिलता है. कई छात्र घर से दूर रहकर अपनी पढ़ाई के लिए हॉस्टल आते हैं और यहां उन्हें एक नया परिवार मिलता है. दिवाली जैसे खास मौके पर, जब कुछ छात्र अपने घर नहीं जा पाते, तो वे हॉस्टल में ही त्यौहार मनाने का अनोखा तरीका निकालते हैं.

एक दूसरे के हॉस्टल पर छोड़ रहे रॉकेट
हाल ही में दिवाली पर हॉस्टल के छात्रों ने एक खतरनाक जश्न मनाया, जिसने कैंपस को जंग के मैदान में बदल दिया. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में देखा जा सकता है कि छात्र दो गुटों में बंटकर एक-दूसरे पर पटाखों और रॉकेट से हमले कर रहे हैं. यह लड़ाई हाथ-पैर से नहीं, बल्कि दिवाली के पटाखों से की जा रही है। दोनों पक्षों के छात्र एक-दूसरे के हॉस्टल में पटाखे फेंक रहे हैं, जिससे हॉस्टल के कुछ कमरों में आग लगने की घटनाएं भी हुई हैं.

 

 


ये भी पढ़ें- Viral Video: बाइक के पेट्रोल टैंक में डाला सुतली बम, फिर आगे जो हुआ वो चौंका देगा


इस सोशल  मीडिया साइट से हुआ है पोस्ट 
यह वीडियो सोशल साइट एक्स पर @Gharkekalesh नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है. वहीं इस वीडियो को अब तक 8 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है. वीडियो पर लोगों ने मजेदार कमेंट भी किए हैं, जैसे एक यूजर ने इसे इजरायल-लेबनान युद्ध से भी ज्यादा खतरनाक बताया, जबकि दूसरे ने कहा कि ये बच्चे एक दिन भारत को महाशक्ति बनाएंगे.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.