OMG: कार ने मारी टक्कर ढह गई बिल्डिंग, सड़क पर बिखरा स्टोर का सामान, VIDEO देख हैरान लोग

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Jan 11, 2023, 02:51 PM IST

हादसे में कार ड्राइवर पूरी तरह से सुरक्षित है.

कभी सोचा है कि कोई कार टक्कर मारकर किसी बहुमंजिली इमारत को गिरा सकती है. ब्रिटेन के मैनचेस्टर में कुछ ऐसा ही हुआ है.

डीएनए हिंदी: कुछ हादसे ऐसे होते हैं जिनके बारे में सुनकर लोगों को भरोसा नहीं होता है. ब्रिटेन के मैनचेस्टर में कुछ ऐसा ही हुआ है. एक कार की टक्कर से बहुमंजिली इमारत भर-भराकर गिर पड़ी है. जो भी खबर के बारे में सुन रहा है, उसे भरोसा नहीं हो रहा है. लोग कह रहे हैं कि ऐसा कैसे हो सकता है. मैनचेस्टर के टेमसाइड में एक हाई स्पीड कार की टक्कर के बाद एक घर ढह गया. कैंटरबी स्ट्रीट पर हुई इस घटना के बारे में जो सुन रहा है, वह सन्न रह जा रहा है.

कार की टक्कर के बाद वहां के हालात ऐसे हो गए जैसे कहीं बम फटा हो. इमरात का एक हिस्सा पूरी तरह से गिर गया है. घर में मौजूदा सारे सामान सड़कों पर बिखर गए और सड़क पर मलबे की ढेर लग गई है. राहत की बात इतनी सी है कि कोई इस हादसे में गंभीर रूप से जख्मी नहीं हुआ. 

भीषण एक्सीडेंट के बाद ड्राइवर महिला सही-सलामत

कार की ड्राइवर शराब पीकर गाड़ी चला रही था. स्थानीय पुलिस ने हादसे के बाद महिला को गिरफ्तार कर लिया था. मैनचेस्टर के इस हादसे पर कोई यकीन नहीं कर रहा है कि कार कैसे किसी बिल्डिंग को गिरा सकती है. राहत की बात यह भी थी कि महिला ड्राइवर भी चोटिल नहीं हुई थी. हादसे में वह पूरी तरह सुरक्षित है. लोग यह भी हैरानी जता रहे हैं कि हादसे में महिला बच कैसे गई.

Shocking Viral Video: दारोगा ने रोका ऑटोरिक्शा, 19 सवारी गिनकर हो गया हैरान, फिर कही ये बात


ASI Murder Video: दिल्ली में दिनदहाड़े ASI के मर्डर का वीडियो वायरल, 4 जनवरी को हुई थी हत्या

इसी स्टोर में दो बार चुका है हादसा 


इस बिल्डिगं में ऐसा हादसा पहले भी हो चुका है. मैनचेस्टर इवनिंग न्यूज की एक रिपोर्ट के मुताबिक स्टोर के मालिक एलन फिश ने कहा है कि एक कार ने उनकी संपत्ति नष्ट कर दी है. यह हादसा 4 महीने में दूसरी बार हुआ है. संयोग से जब यह हादसा हुआ तो वह अपने स्टोर से बाहर थे और गेरेज में थे. जैसे ही यह धमाका उन्हें सुनाई दिया, घर से बाहर निकले. यह देखकर वह हैरान रह गया. हादसे के बाद जगह को साफ कराया गया. सड़कों पर मलबे को भी हटा लिया गया. यह मामला 5 जनवरी की रात है. लोगों को इस वारदात पर यकीन नहीं हो रहा है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

car collision building collapsed Greater Manhester