डीएनए हिंदी: एक महिला अपने बाल कटवाने के लिए ब्यूटी पार्लर पहुंची थी लेकिन पार्लर में उसके साथ कुछ ऐसी घटना हुई जिसकी वजह से वह अस्पताल पहुंच गई. जब हेयर कट से पहले महिला के बाल धोए जा रहे थे तभी इस महिला की तबीयत बिगड़ गई. इसके बाद 50 वर्षीय इस महिला को जब अस्पताल ले जाया गया तब जाकर पता चला कि उसकी हालत ब्यूटी पार्लर स्ट्रोक की वजह से बिगड़ी थी. जब किसी को बहुत देर तक गर्दन पीछे करके बैठाया जाता है तो ऐसी पोजिशन में व्यक्ति की गर्दन के पीछे की नसें सिकुड़ जाती हैं. इसी वजह से लोगों को स्ट्रोक की समस्या का सामना करना पड़ता है.
महिला को हुए ब्यूटी पार्लर स्ट्रोक के बारे में डॉक्टरो का कहना है कि महिला का स्थिती ठीक है और वह अब खतरे से बाहर है. हालांकि महिला को पूरी तरह ठीक होने में अभी समय लग सकता है. इस तरह का सबसे पहला मामला साल 1993 में अमेरिका में सामने आया था. इसके बाद इस तरह की स्थिती को ब्यूटी पार्लर स्ट्रोक कहा जाता है. गर्दन की मालिश के दौरान आदमियों में भी इस तरह के मामले देखने को मिलते रहते हैं.
यह भी पढ़ें: गांव में हो रही थी पूजा, अचानक गिर पड़ा मंदिर का रथ, बाल-बाल बचे लोग
क्या होता है ब्यूटी पार्लर स्ट्रोक?
जब सैलून में किसी को बहुत देर तक गर्दन पीछे करके और पैरों को आगे की तरफ फैला कर बैठाया जाता है इस स्थिती में गर्दन में रक्त का थक्का जम जाता है. सैलून में हेयर वॉश से लेकर हेयर कट कराने में करीब 45 मिनट का समय लग जाता है और इस पोजीशन में इतनी देर तक बैठना खतरे से खाली नहीं है. कई बार पार्लर में मालिश के दौरान गर्दन पर ज्यादा जोर दे दिया जाता है जिसकी वजह से स्ट्रोक आ जाता है. जब किसी को ऐसी स्थिती में स्ट्रोक का सामना करने पड़े तो इसे ब्यूटी पार्लर स्ट्रोक कहते हैं.
यह भी पढ़ें: Viral Video: गली बन गई जंग का मैदान, महिलाओं ने महिलाओं पर बरसाए लाठी डंडे
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.