गायब हुआ IAS अधिकारी का पालतू कुत्ता, पूरे शहर में लगा दिए इनाम वाले पोस्टर, पुलिस खोजबीन में जुटी

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Apr 02, 2023, 12:31 PM IST

Dog Missing

Dog Missing: एक आईएएस अधिकारी का कुत्ता गायब हो जाने के बाद ग्वालियर में पोस्टर लगाए गए हैं कि पता बताने वाले को इनाम दिया जाएगा.

डीएनए हिंदी: मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर में एक आईएएस अधिकारी का कुत्ता गायब हो गया है. बड़े अधिकारी का कुत्ता लापता होने के बाद से ही पुलिस प्रशासन कुत्ते की खोज में लगा हुआ है. इतना ही नहीं अब कुत्ते के पोस्टर लगा दिए गए हैं. साथ ही, कुत्ते का पता बताने वाले को इनाम दिए जाने का भी ऐलान कर दिया गया है. बताया गया है कि इस कुत्ते को दिल्ली से भोपाल लाया जा रहा था. रास्ते में वह ग्वालियर में ही गायब हो गया. तब से ही इसकी खोजबीन की जा रहा है लेकिन अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है.

बताया जा रहा है कि यह कुत्ता मध्य प्रदेश काडर के एक आईएएस अधिकारी का है और पिछले दो दिनों से गायब है. रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली से भोपाल के लिए दो कुत्ते लाए जा रहे थे. ग्वालियर के बिलौआ इलाके में एक ढाबे पर रुकी गाड़ी से ये दोनों कुत्ते निकलकर भाग गए. स्टाफ ने बड़ी मुश्किल से एक कुत्ता तो पकड़ लिया लेकिन दूसरी कुत्ता अभी भी लापता है.

जारी है कुत्ते की तलाश
खबरों के मुताबिक, ये कुत्ते IAS अधिकारी राहुल द्विवेदी के थे. राहुल द्विवेदी मध्य प्रदेश काडर के अधिकारी अनय द्विवेदी के भाई हैं. अनय द्विवेदी ग्वालियर नगर निगम के आयुक्त रह चुके हैं. पुलिस अधिकारियों ने बताया है कि अभी तक यह कुत्ता नहीं मिला है और उसकी तलाश की जा रही है.

अब कुत्ते की तलाश के लिए पोस्टर भी लगाए गए हैं. इस पोस्टर में लिखा गया है, 'यह कुत्ता लापता हो गया है. सूचना/पता बताने वाले को उचित ईनाम दिया जाएगा.' यानी जो कोई भी कुत्ते का पता बताएगा उसको ईनाम भी दिया जाएगा.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.