राजस्थान के बाड़मेर जिले की कलेक्टर और चर्चित IAS टीना डाबी का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसको लेकर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. इस वीडियो में टीना डाबी एक बीजेपी नेता के सामने सिर झुकाते नजर आ रही हैं. उनकी इस हरकत पर कुछ लोग आलोचना करे हैं, तो कुछ यूजर्स IAS के जेस्चर की तारीफ कर रहे हैं.
दरअसल हरियाणा प्रभारी और राजस्थान बीजेपी के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया अपने जन्मदिन के मौके पर बाड़मेर पहुंचे थे. वहां से उनसे जिला कलेक्टर टीना डाबी ने मुलाकात की. टीना डाबी जब सतीश पुनिया के सामने पहुंचीं तो उन्होंने मात्र 10 सेकंड में 5 बार बार अपना सिर झुकाया. इस दौरान बीजेपी नेता ने उनके स्वच्छता अभियान की तारीफ की.
सतीश पूनिया ने कहा IAS टीना डाबी से कहा,'दादागिरी करके सफाई करवा रही हो, बाड़मेर भी इंदौर जैसा हो जाएगा.' बीजेपी नेता की इस टिप्पणी पर वहां मौजूद सभी लोग हंसते नजर आ रहे हैं.
यूजर्स क्या कर रहे कमेंट
टीना डाबी इस वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद कुछ लोग उनके चेस्चर की तारीफ कर रहे हैं तो कुछ लोग आलोचना कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'किसी पॉलिटिशियन के आगे यू एक IAS का झुकना शोभा नहीं देता है. '
वहीं एक यूजर ने उनकी तारीफ करते हुए लिखा कि अधिकारी और जनप्रतिनिधि के बीच एक दूसरे का सम्मान करने का व्यवहार होना चाहिए, इससे विकास का माहौल अच्छा होता है.'
कलेक्टर टीना डाबी बाड़मेर में सफाई को लेकर सजग नजर आ रही हैं. हाल ही में उनका एक वीडियो वायरल हुआ था. जिसमें वह दुकानदारों को सख्त लहजे में कहती नजर आ रही हैं कि गंदगी बर्दाशत नहीं की जाएगी. किसी भी दुकान के सामने गंदगी नहीं मिलनी चाहिए. गंदगी फैलाने वालों को जुर्माने की कार्यवाही का सामना करना पड़ सकता है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.