डीएनए हिंदी: टीना डाबी देश की सबसे चर्चित महिला अधिकारियों में से एक हैं. साल 2015 में जब उन्होंने UPSC टॉप किया था, तबसे हर दिन वह चर्चा में रहती हैं.राजस्थान की जिला कलेक्टर के पद पर तैनात टीना डाबी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वह साड़ी की एक दुकान पर खरीदारी करती नजर आ रही हैं. जैसे ही दुकान मालिक को पता चला कि टीना डाबी आई हैं, वह दौड़ पड़ा. दुकानदार जिला कलेक्टर के लिए चाय और नाश्ता परोसने के लिए दौड़ पड़े.
टीना डाबी के वायरल वीडियो में एक कैमरामैन, 2 दुकानदार और कुछ अन्य लोग भी नजर आ रहे हैं. टीना डाबी साड़ी की शॉपिंग कर रही हैं. लोग उनके वीडियो पर तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. यह वीडियो यूट्यूब यूजर लोकेश चौहान के नाम के शख्स ने अपलोड ककिया है. टीना डाबी साड़ी के शोरूम में जैसे पहुंची लोगों ने उनका वीडियो बनाना शुरू कर दिया. वायरल वीडियो में टीना डाबी एक सिंपल सूट में नजर आ रही हैं. उनकी सादगी देखते ही बन रही है.
देखें क्या हुआ जब साड़ी की दुकान में पहुंची टीना डाबी-
.
IAS Tina Dabi: टीना डाबी की ये बात लड़कियों के लिए है परफेक्ट मोटिवेशन, यूं ही नहीं बनी हैं यूथ आइकन
युवाओं में बेहद पॉपुलर हैं टीना डाबी
देश के युवा टीना डाबी को अपना आदर्श मानते हैं. वह प्रशासनिक फैसलों की वजह से भी चर्चा में रहती हैं. महिला सशक्तीकरण के लिए हमेशा आवाज उठाने वाली टीना डाबी को लोग बेहद पसंद करते हैं. उन्होंने राजस्थान के कई विभागों में काम किया है. अब वह जैसलमेर की जिला कलेक्टर हैं.
IAS Tina Dabi अचानक पहुंचीं स्कूल, टीचर्स मीटिंग में अलग अंदाज में नजर आईं टीना डाबी, देखें Photo's
लड़कियों की बुलंद आवाज हैं टीना डाबी
टीना डाबी महिलाओं और लड़कियों की बुलंद आवाज हैं. वह अक्सर महिलाओं के लिए ट्रेनिंग प्रोग्राम आयोजित कराती हैं. उनका कहना है कि स्टूडेंट्स को हमेशा अपने करियर के लिए दो विकल्प खुले रखने चाहिए. हाल ही में उन्होंने एक कार्यक्रम के दौरान कहा था कि किसी भी छात्र को कठिनाई से नहीं डरना चाहिए. प्रयास और प्रतिबद्धता हर सफलता के लिए महत्वपूर्ण हैं. टीना डाबी ने IAS अधिकारी प्रदीप गावंडे से शादी की है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.