Video में देखें कैसे जानवर बन गए लोग, तेंदुए को पूंछ पकड़कर खींचा, टॉर्चर कर ले ली जान!

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Aug 18, 2022, 09:02 PM IST

तेंदुआ इतने लोगों के बीच खुद को घिरा देख घबरा गया था. उसने चुपचाप सरेंडर कर दिया लेकिन बताया जा रहा है कि लोगों द्वारा टॉर्चर किए जाने के चलते जानवर ने वहीं दम तोड़ दिया.

डीएनए हिंदी: सोशल मीडिया पर मानवता को शर्मसार कर देने वाला एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में कुछ लोग इंसानियत की हर हद पार करते नजर आ रहे हैं. घटना कहां की है, इसके बारे में कुछ भी कहना मुश्किल है. हालांकि, इसे देखकर यह जरूर कहा जा सकता है कि आज इंसान इस कदर बदल चुका है कि कुछ पल के मनोरंजन के लिए किसी की जान लेने से भी पीछे नहीं हटता. 

वीडियो की शुरुआत में आपको एक शख्स एक तेंदुएं की पूंछ पकडे नजर आएगा. शख्स के आसपास काफी लोगों की भीड़ जमा है लेकिन किसी ने भी उसे रोकने या आवाज उठाने की कोशिश नहीं की उल्टा लोग वहां खड़े हुए घटना का वीडियो बनाकर चिल्लाते रहे. तेंदुआ इतने लोगों के बीच खुद को घिरा देख घबरा गया था. उसने चुपचाप सरेंडर कर दिया लेकिन बताया जा रहा है कि लोगों द्वारा टॉर्चर किए जाने की चलते जानवर ने वहीं दम तोड़ दिया.

यहां देखें वीडियो-

 

 

यह भी पढ़ें- यहां नकली नाखून-आईलैशेज लगाने पर हो रही महिलाओं की गिरफ्तारी, ब्यूटी पार्लर जाने पर पति से वसूला जाता है जुर्माना

मानवता को शर्मसार करता यह वीडियो आईएफएस अधिकारी परवीन कस्वान ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है. वीडियो शेयर करते हुए अधिकारी ने लोगों से पूछा कि वो बताएं इनमें असली जानवर कौन है? वो बेजुबान जो रास्ता भटकर इंसानों की बस्ती में आ पहुंचा या वो लोग जिन्होंने उसे इतना टॉर्चर किया कि उसने वहीं दम तोड़ दिया? आईएफएस अधिकारी ने कमेंट करते हुए बताया कि वीडियो कहां का इस बारे में अभी उन्हें जानकारी नहीं मिल पाई है. ये उन्हें व्हाट्सअप पर किसी ने भेजा था. 

इधर, वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स में आक्रोष का माहौल है. यूजर्स वीडियो में नजर आ रहे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, 'ऐसे आदमी तो इंसान कहलाने के लायक ही नहीं हैं.' वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा, 'जरूर ये तेंदुआ या तो घायल होगा या फिर बीमार, वरना किसी कि इतनी हिम्मत नहीं है कि वे जंगल के सबसे खूंखार जानवर के आगे टिक पाए.'

यह भी पढ़ें- Twitter इस्तेमाल करने पर महिला को मिली 34 साल की सजा, लोग बोले-हालात कुछ ठीक नहीं

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Viral video viral news people torturing leopard IFS Parveen Kaswan latest news