UBER ड्राइवरों की बदतमीजी किसी से छिपी नहीं है, आए दिन लोग सोशल मीडिया पर उबर के कैब ड्राइवरों के खिलाफ शिकायत करते रहते हैं. ऐसा ही कुछ राजधानी दिल्ली में भी देखने को मिला. माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट X पर अपनी पत्नी के साथ हुई घटना का जिक्र करते हुए गजेंद्र यादव नाम के यूजर ने उबर ड्राइवर से जुड़ी एक घटना शेयर की है. उन्होंने ड्राइवर पर अपनी पत्नी को परेशान करने और अधिक किराया वसूलने का आरोप लगाया है. पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल है जिसपर लोग लगातार प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.
गजेंद्र यादव ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि, उनकी पत्नी ने दिल्ली में उबर की सवारी की थी, जहां केवल 1 किमी तक की सवारी करने के बाद ड्राइवर ने अतिरिक्त 200 रुपये की मांग की, SOS बटन को दो बार दबाने के बावजूद, उबर ने इस समस्या का समाधान करने के लिए कोई कार्रवाई नहीं की.
SOS बटन को लेकर उबर ने कहा कि ये तीसरे पक्ष का काम, कंपनी का इसमें कोई हाथ नहीं है. अपने अगले पोस्ट में यादव ने लिखा 'उबर से मुझे कॉल आई और बताया कि उन्होंने ड्राइवर का उबर खाता बंद कर दिया है. मुझे आश्वासन दिया कि उसकी कैब उबर पर नहीं दिखेगी.' सोशल मीडिया पर शेयर होने के बाद उनकी ये पोस्ट खूब सुर्खियां बटोर रही है.
डीएनए हिंदी का मोबाइल एप्लिकेशन Google Play Store से डाउनलोड करें.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.