तूफान जब भी आता है अपने साथ भयंकर तबाही लाता है. अब तक दुनिया में जितने भी तूफान आए, अगर उनकी तस्वीरों को देखें तो मिलता है कि ये जब आए सब कुछ तबाह और बर्बाद हुआ. और इसके चलते जन जीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ। लेकिन क्या तूफान किसी देश को करोड़ों का फायदा करा सकता है? हो सकता है कि ये सवाल आपको थोड़ा अटपटा लगे. लेकिन जब हम फ्लोरिडा कीज़ के एक बीच का रुख करते हैं तो मिलता है कि ऐसा होना संभव है.
बता दें कि डेबी नाम के तूफान ने फ्लोरिडा कीज़ के बीच पर खुशियों की दस्तक दी है. बीच पर 1 मिलियन डॉलर से अधिक मूल्य का कोकीन बहकर आया है. अमेरिकी सीमा गश्ती दल के अनुसार एक 'भले मनुष्य' को 32 किलोग्राम (79 पाउंड) नशीले पदार्थ से भरे पैकेट मिले. जिसके बाद उसने अधिकारियों से संपर्क किया. वो लोग भी ये देखकर हैरान रह गए कि जो चीज उन्हें मिली है उसकी कीमत करोड़ों में है.
बॉर्डर पैट्रोल ने पैकेज के सटीक स्थान का खुलासा तो नहीं किया है, लेकिन टेप से चिपके पैकेज की तस्वीरें साझा की हैं, जिनके लेबल पर लाल त्रिकोण बना हुआ है. मामले में दिलचस्प ये है कि जिस व्यक्ति को यह पैकेट मिला - वह समुद्र तट पर टहलने गया था. उसने पाया कि यह पैकेट मलबे के बीच एक कूड़ेदान में लिपटा हुआ था.
गौरतलब है कि दक्षिणी फ्लोरिडा के समुद्र तटों और आसपास के जलक्षेत्रों में अक्सर मादक पदार्थ पहुंच जाते हैं, क्योंकि तस्कर दक्षिण अमेरिका से अमेरिका में मादक पदार्थों की तस्करी करते हैं.
जिक्र तूफान का हुआ है तो ध्यान रहे अमेरिका डेबी तूफान की चपेट में है. हवा की गति 80 मील प्रति घंटे से अधिक है और शायद यही वो कारण है जिसके चलते इसे अमेरिका में आए सबसे भयंकर तूफानों में से एक माना गया है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.