डीएनए हिंदी: Ind Vs Pak: भारत-पाकिस्तान टी-20 विश्व कप मैच (India-Pakistan Match) में अब कुछ ही घंटे बचे हैं. भारत (India) और पाकिस्तान (Pakistan) रविवार को होने वाले प्रसिद्ध मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में एक-दूसरे से भिड़ेंगे. दुनियाभर की नजरें इस मैच पर टिकी हैं. लेकिन ऐसा तभी होगा जब मौसम मैच पर मेहरबान हो. मौसम की स्थिति को लेकर आयोजकों, खिलाड़ियों और फैंस के बीच गहरी चिंता है कि कहीं बारिश इस जबरदस्त मुकाबले को धो न दे.
इस मुद्दे पर बात करते हुए एक पत्रकार ने पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम से पूछा, "क्या सभी खिलाड़ी मेलबर्न में भारत-पाकिस्तान टी20 विश्व कप मैच से पहले 'रेन रेन गो अवे?" गा रहे हैं. जिस पर पाकिस्तान के कप्तान का जवाब आया है.
यह भी पढ़ें: देखा है नोटों से बना ऐसा हार? वीडियो देख चकरा जाएगा सिर
यहां देखें वीडियो
यह भी पढ़ें: सत्याग्रह एक्सप्रेस में नमाज पढ़ने का वीडियो वायरल होने से मच गया बवाल, बनी जांच टीम
बाबर आजम ने जवाब दिया, "नहीं सर. हम बच्चों को कोई लोरी नहीं सुना रहे." उन्होंने कहा कि मौसम खिलाड़ियों के हाथ में नहीं है. इस दौरान बाबर आजम प्री-मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में शिरकत कर रहे थे. मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक रविवार को मेलबर्न में 70 फीसदी बारिश होने की संभावना है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.