डीएनए हिंदी: हमने 15 अगस्त को अपनी स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूरे होने का जश्न मनाया. पूरा देश देशभक्ति के रंगों में रंगा दिखा. ऐसे में हमारे पड़ोसी देश से भी एक खास तोहफा आया. यह पड़ोसी देश पाकिस्तान है जहां के एक कलाकार ने भारत को स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए एक वीडियो शेयर किया. इस कलाकार ने 76वें स्वतंत्रता दिवस पर भारतीयों को बधाई देने के लिए एक बेहद खास आइडिया सोचा. वीडियो में आर्टिस्ट रबाब नाम के एक म्यूजिक इंस्ट्रुमेंट पर भारत का राष्ट्रगान 'जन गण मन' बजाता दिख रहा है. आर्टिस्ट आराम से पहाड़ियों पर बैठकर हमारे राष्ट्रगान की धुन बजा रहा है.
वायरल वीडियो सियाल खान ने अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है. वीडियो के कैप्शन में लिखा, यहां से सीमा पार के दर्शकों के लिए गिफ्ट और आगे भारत और पाकिस्तान के झंडे लगाए. वीडियो को अब तक 10 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं और 65 हजार से ज्यादा लोगों ने इसे लाइक किया है. वीडियो को 10 हजार से ज्यादा बार रीट्वीट किया गया है. सोशल मीडिया पर लोग इस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं. फेसबुक बायो के मुताबिक सियाल खान ऊपरी दीर जिले खैबर पख्तूनख्वा के हैं और पेशावर यूनिवर्सिटी में पॉलिटिकल साइंस के छात्र हैं.
यह भी पढ़ें: हिट हुआ Har Ghar Tiranga अभियान, वेबसाइट पर अपलोड हुई 5 करोड़ से ज्यादा सेल्फियां
सोशल मीडिया पर इस वीडियो पर हजारों में कमेंट आ रहे हैं. अमन ने लिखा, ग्रेट भाई...भारत-पाकिस्तान में सभी को 75वें स्वतंत्रता दिवस की शुभकानाएं. विकास ने लिखा, एक भारतीय नागरिक की तरफ से धन्यवाद. मजाक के मूड में आए सुनील ने लिखा, भाई वहां तो बड़ा टैलेंट छिपा है.
यह भी पढ़ें: Viral Video: वीडियो बनाने के चक्कर में कुत्ते को खिला दी लाल मिर्चें, आंख से टपकते रहे आंसू
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.