Indian Coast Guard ने समुद्र की गहराई में फहराया तिरंगा, वीडियो देख लोगों ने किया सलाम

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Aug 02, 2022, 03:52 PM IST

समुद्र की गहराई में तिरंगे को लहराता देख किसी का भी सीना गर्व से फूल जाएगा. यह वीडियो लोगों को खूब पसंद आ रहा है.

डीएनए हिंदी: स्वतंत्रता दिवस करीब है और पूरा देश तीन रंगों में सजा दिख रहा है. इस बीच एक वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रहा है. वीडियो में भारतीय तटरक्षक बल ने एक ऐसा दृश्य बनाया जिसे देखकर किसी को भी बहुत अच्छा लगेगा. वीडियो में उन्होंने समुद्र की गहराई में तिरंगा फहराने का एक डेमो किया. इस डेमो प्रैक्टिस का वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रहा है.

भारतीय तटरक्षक बल ने आजादी के अमृत महोत्सव के तहत शुरू हुए 'हर घर तिरंगा' अभियान का हिस्सा बनते हुए यह काम किया. यह अभियान 13 से 15 अगस्त तक के लिए. बता दें कि इस बार देश 75वां स्वतंत्रता दिवस मनाने जा रहा है. इस कड़ी में भारतीय तटरक्षक बल ने समुद्र की गहराई में उतरकर तिरंगा फहराया. इस वीडियो को लोग सोशल मीडिया पर बहुत पसंद कर रहे हैं और शानदार कमेंट्स भी कर रहे हैं. कोई देश के जवानों को सलाम कर रहा है तो वहीं कुछ लोग शहीदों को याद कर नमन कर रहे हैं. आम जनता भी सरकार की इस 'हर घर तिरंगा' अभियान में शामिल होने को बहुत उत्साहित है. यूं भी इस मौके पर घर-घर की छत पर तिरंगा लहराता हुआ नजर आता है.

यह भी पढ़ें: डांस भी कर सकते हैं नागालैंड के बीजेपी नेता Temjen Imna, वीडियो देख टैलेंट की फैन हुई जनता

.

 

यह भी पढ़ें: Viral Video: लोकसभा में महंगाई पर चर्चा के दौरान अपना लाखों का बैग छिपाती दिखीं महुआ मोइत्रा 

 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.