घर के बाहर लगा रखा था स्वास्तिक, सऊदी अरब की पुलिस ने कर लिया गिरफ्तार

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:May 20, 2023, 11:50 AM IST

स्वास्तिक चिन्ह

सऊदी अरब में एक भारतीय शख्स को घर के बाहर स्वास्तिक चिन्ह लगाना भरी पड़ गया. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। इस खबर में जानते हैं कि पुलिस ने ऐसा क्यों किया...

डीएनए हिंदी: हिंदू धर्म में स्वास्तिक को काफी शुभ माना जाता है. हिंदू धर्म का पालन करने वाले लोग अपने घरों के बाहर स्वास्तिक का चिह्न लगाते हैं. ऐसे में सऊदी अरब में एक भारतीय शख्स को अपने घर के बाहर स्वास्तिक लगाना भारी पड़ गया. दरअसल, पुलिस ने स्वास्तिक लगाने पर शख्स को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस को शक था कि यह नाजियों का प्रतीक लगाया गया है. पुलिस मानने को तैयार ही नहीं थी. आखिर में एक एनआरआई ने मदद की तब जाकर पुलिस ने उस शख्स को रिहा किया.

आंध्र प्रदेश के गुंटूर के रहने वाले 45 वर्षीय एक शख़्स सऊदी अरब में रहकर इंजीनियर की नौकरी करते हैं. कुछ दिन पहले ही उन्होंने अपने परिवार को भी यहां बुला लिया था. हिंदू धर्म का पालन करने वाले परिवार ने अपने फ्लैट के बाहर स्वास्तिक का चिह्न लगा रखा था. इस बात की जानकारी पड़ोसियों ने पुलिस को दे दी. जिसके बाद पुलिस ने शख्स को गिरफ्तार कर लिया.

यह भी पढ़ें- दिल्ली में चल रहा था अंडरग्राउंड मेट्रो का काम, 50 मीटर तक धंस गई पूरी सड़क  

पड़ोसी ने समझ लिया था नाजी का निशान

शिकायत करने वाली पड़ोसी ने कहा कि यह नाजियों का निशान है. ऐसे में उसको जान का खतरा है. शख्स की गिरफ्तारी के बाद इंजीनियर ने समझाने की कोशिश की कि यह नाजी का निशान नहीं बल्कि हिंदू धर्म का प्रतीक है. पुलिस अधिकारियों ने शख्स की बात नहीं मानी और भारतीय केमिकल इंजीनियर को जेल में डाल दिया.

यह भी पढ़ें- मंदिर में चिकन बिरयानी की पार्टी, वायरल वीडियो शेयर कर भाजपा नेता बोले 'सीएम स्टालिन का राजनीतिक रिजल्ट' 

एनआरआई एक्टिविस्ट ने की भारतीय इंजीनियर की मदद 

एनआरआई एक्टिविस्ट मुजम्मिल शेख को जब इस बात की जानकारी हुई तो वह मदद के लिए आगे आए. उन्होंने काफी मशक्कत के बाद पुलिस अधिकारियों को समझाया. पुलिस अधिकारियों को जब सच का पता चला तो उन्होंने इंजीनियर को रिहा करने की बात कही. हालांकि शनिवार और रविवार होने की वजह से भारतीय इंजीनियर को जेल में 2 दिन बिताने पड़े.

कैसा होता है नाजी निशान? 

नाजी निशान काले रंग का होता है. उसके चारों तरफ एक सफेद घेरा बना होता है. इसके साथ यह निशान 45 डिग्री के कोण पर थोड़ा झुका हुआ होता है. वहीं, स्वास्तिक का निशान चौकोर होता है. वह किनारों पर थोड़ा सा सीधी तरफ मोड़ा होता है और एक गोलाकार आकृति बनाता है. हिंदू धर्म में किसी भी शुभ कार्य की शुरुआत करते समय स्वास्तिक जरूर बनाया जाता है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

saudi arab hindi viral news Swastik Sign