Viral Video: त्योहारों का मौसम आते ही रेलवे स्टेशनों पर भारी भीड़ उमड़ जाती है. दिवाली और छठ जैसे बड़े त्योहारों के लिए घर जाने की चाह में लोग ट्रेनों में सफर कर रहे हैं. भीड़ इतनी कि सीट मिलना भी एक चुनौती बन गया है. इसी बीच एक अनोखे 'जुगाड़' का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक यात्री ने वेटिंग टिकट की समस्या का अनूठा हल ढूंढ निकाला है. उसने दो सीटों के बीच रस्सियों से एक 'सेल्फ मेड सीट' बना डाली, जिस पर वह आराम से लेटा नजर आ रहा है.
सेल्फ मेड सीट
14 सेकंड का यह वीडियो इंटरनेट पर खूब तहलका मचा रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक यात्री ने ट्रेन की दो बर्थ के बीच रस्सियों का उपयोग कर अपनी 'सीट' तैयार कर ली. यह 'सेल्फ मेड सीट' एक चारपाई की तरह दिख रही है, जिस पर वह बेफिक्र होकर लेटा है. इस 'जुगाड़' को लोग देसी इनोवेशन का नाम दे रहे हैं, लेकिन साथ ही यह रेलवे की सुविधाओं की कमी पर भी सवाल खड़े कर रहा है.
सोशल मीडिया पर तारीफ और मजेदार कमेंट्स की बाढ़
इस वीडियो पर लोग अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. Rohit Sangwan नाम के एक यूजर ने मजाकिया लहजे में लिखा, 'मंत्री जी ने 7000 नई ट्रेनें चलवा दी हैं, लेकिन बर्थ तो हमारे यात्री खुद ही जोड़ रहे हैं.' वहीं, एक और यूजर ने चुटकी लेते हुए लिखा, 'भारत में टैलेंट की कोई कमी नहीं है, जब सीटें कम हों, तो हमारी जनता खुद ही उसका हल निकाल लेती है.'
यह भी पढ़ें : Viral Video: इस अमेरिकी बच्चे ने बांसुरी पर बजाया शारदा सिन्हा का छठ गीत, लोग हुए भावुक
रेलवे की व्यवस्थाओं पर उठे सवाल
वायरल वीडियो ने इंटरनेट पर हंसी का माहौल तो बना ही दिया, साथ ही यात्रियों के लिए सीटों की कमी पर भी ध्यान खींचा है. कई यूजर्स ने सुझाव दिया है कि त्योहारों के सीजन में रेलवे को अतिरिक्त सीटों और बर्थ की व्यवस्था करनी चाहिए. हालांकि, यह 'देसी टेक्नोलॉजी' देश की इनोवेटिव सोच का एक और उदाहरण है, लेकिन इसके पीछे छिपी समस्या को नज़रअंदाज़ नहीं किया जा सकता.