कोविड महमारी के बाद से इंटरनेट का इस्तेमाल पढ़ने और सीखने के लिए करने के दावे खूब होते हैं. हकीकत इससे बिल्कुल उलट है. ऑनलाइन एजूकेशन के मामले में भारत अभी काफी पीछे है. दरअसल इंटरनेट एंड मोबाइल एसोसिएशन ऑफ इंडिया यानी IAMAI की 2023 रिपोर्ट की मानें, तो भारत में लोग पढ़ने के लिए इंटरनेट का इस्तेमाल नहीं करते हैं. खास तौर पर ग्रामीण क्षेत्र में लोग इंटरनेट का इस्तेमाल सबसे ज्यादा मनोरंजन के लिए करते हैं. इसमें वीडियो और रील्स देखने से लेकर ओटीटी प्लैटफॉर्म का इस्तेमाल भी शामिल है.
सिर्फ 3 फीसदी भारतीय करते हैं इंटरनेट पर पढ़ाई
रिपोर्ट के मुताबिक, भारत के 86 फीसद लोग इंटरनेट पर वीडियो, ऑडियो और ओटीटी ऐप्स पर कंटेंट देखते हैं. सिर्फ 3% लोग ही हैं, जो इंटरनेट का इस्तेमाल पढ़ने और लर्निंग से जुड़े कामों के लिए करते हैं. ग्रामीण भारत में करीब 53% लोग वीडियो, ऑडियो और ओटीटी ऐप्स देखते हैं. इसकी तुलना में मेट्रो सिटी में यह आंकड़ा गिरकर 15 फीसदी तक ही सिमटकर रह जाता है. छोटे शहरो में आंकड़ा करीब 23% है.
यह भी पढ़ें: PM Modi करेंगे देश के पहले 8-लेन हाईवे Dwarka Expressway का उद्घाटन
सोशल मीडिया और गेमिंग के लिए भी करते हैं इंटरनेट इस्तेमाल
आंकड़ों के मुताबिक, बातचीत के लिए 51 फीसद भारतीय इंटरनेट इस्तेमाल करते हैं. कम्युनिकेशन के लिए इंटरनेट इस्तेमाल करने में भी ग्रामीण आगे हैं. भारत में इंटरनेट पर 70 फीसदी लोग सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते हैं. 53 फीसदी भारतीय ऑनलाइन गेमिंग के लिए इंटरनेट का इस्तेमाला करते हैं. नेट कॉमर्स करने वाले भारतीय 52% हैं.
यह भी पढ़ें: अवैध खनन में लालू के करीबी का नाम, ED ने किया गिरफ्तार, जानिए पूरा केस
Internet इस्तेमाल में ऐसा है भारतीयों का डेटा
भारत में इंटरनेट यूजर्स - 707 मिलियन
ओटीटी, वीडियो, आडियो - 621 मिलियन
कम्यूनिकेशन - 575 मिलियन
सोशल मीडिया - 438 मिलियन
ऑनलाइन गेमिंग - 427 मिलियन
नेट कॉमर्स - 427 मिलियनडिजिटल पेमेंट - 370 मिलियन
ऑनलाइन लर्निंग - 24 मिलियन
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.