Instagram Live पर सुसाइड करने वाला था शख्स, पुलिस ने 13 मिनट में बचा ली जान, जानिए कैसे

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Feb 02, 2023, 12:11 PM IST

Meta के ऑफिसर्स ने लाइव सुसाइड पर सूझबूझ दिखाई और इसके चलते गाजियाबाद पुलिस की मदद से शख्स की जान बचा ली गई.

डीएनए हिंदी: गाजियाबाद से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई हैं. यहां एक शख्स इंस्टाग्राम लाइव (Instagram Live) के दौरान ही आत्म हत्या करने वाला था. ऐसे में टेक कंपनी मेटा (Meta) के अधिकारियों की सूझबूझ ने शख्स की 13 मिनट में जान बचा ली. अधिकारियों ने तुरंत  इस बात की जानकारी गाजियाबाद पुलिस को दी और पुलिस तुरंत कंपनी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार लोकेशन पर पहुंच गईं.  युवक का नाम अभय शुक्ला बताया जा रहा है. वह पिछले काफी दिनों से डिप्रेशन में था. 

दरअसल, गाजियाबाद में रहने वाला युवक अभय शुक्ला बिजनेस में नुकसान के चलते डिप्रेशन में था और इसके चलते उसने आत्महत्या करने का सोच लिया. वह अपने सुसाइड को लाइव दिखाने वाला था लेकिन मेटा के अधिकारियों ने इस मामले में सतर्कता दिखाई और सारी जानकारी लोकल लेवल पर गाजियबाद पुलिस को दे दी और पुलिस ने 13 मिनट में युवक के घर पहुंचकर युवक की जान बचा ली. 

गुंडा निकला ये तोता, डॉक्टर से की ऐसी हरकत कि मालिक पहुंच गया जेल, 74 लाख रुपये जुर्माना भी भरेगा

पुलिस ने बताया कि वे जब तक युवक के घर नहीं पहुंचे थे, तब तक लगातार उससे फोन नंबर पर बातचीत कर रहे थे और जैसे ही उन्हें युवक के घर की लोकेशन का पता चला वे तुरंत उसके घर पहुंचे और उसे बचा लिया गया. गाज़ियाबाद पुलिस पहले उसे हिरासत में लिया था और फिर युवक की काउंसलिंग कराई गई. इसके बाद उसे छोड़ दिया गया है. युवक ने भी दोबारा ऐसा गलती न करने का आश्वासन दिया है.

सुहागरात से ठीक पहले दूल्हे ने फांसी लगाकर दे दी जान, दुलहन ने देखा तो हो गई बेहोश  

आर्थिक तंगी का सामना कर रहा था शख्स

पुलिस ने बताया है कि अभय शुक्ला पुराने मोबाइल बेचने की कंपनी में काम करता था और बाद में उसने अपना काम शुरू किया. युवक को अपने नए काम में लगातार घाटा हो रहा था और इस दौरान बहन की शादी के लिए रखे हुए ₹90,000 भी अपनी मां से उधार लिए थे. ये सारे पैसे अभय के कारोबार में ही बर्बाद हो. ऐसे में आर्थिक तंगी से परेशान होकर वह शख्स आत्महत्या करने का मन बना चुका था. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Instagram Live Meta Ghaziabad Crime