Viral: वो कौन सा शब्द है जिसे हम देखते तो हैं लेकिन पढ़ते नहीं हैं?

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Jun 05, 2022, 01:07 PM IST

इस आर्टिकल में हम आपको कुछ आसान लेकिन दिमाग घुमा देने वाली पहेलियां बता रहे हैं जिनसे आप किसी की भी बोलती बंद कर सकते हैं.

डीएनए हिंदी: हर किसी को अपने अक्लमंद होने का बड़ा घमंड रहता है. कुछ लोग गाहे-बगाहे अपने ज्ञान की वर्षा करने का मौका नहीं छोड़ते. अगर आपके पल्ले भी कोई ऐसा इंसान पड़ चुका है या आपका कोई दोस्त बिना मतलब की बातें कर आपका टाइम खोटी करता है तो अब बदला लेने का वक्त आ रहा है. इस आर्टिकल में हम आपको कुछ आसान लेकिन दिमाग घुमा देने वाली पहेलियां बता रहे हैं जिनसे आप उनकी बोलती बंद कर सकते हैं.

सवाल- हिंदी भाषा का वो कौन सा शब्द है जिसे इंसान देखता है लेकिन पढ़ता नहीं है.
जवाब- नहीं

सवाल- ऐसी कौन सी चीज है जो पानी पीते ही मर जाती है?
जवाब- प्यास

सवाल- वो कौन सा जीव है जो दूध और अंडा दोनों देता है?
जवाब- प्लैटिपस

सवाल- वो कौन सी चीज है जिसे महिलाएं दिखा कर चलती हैं और पुरुष छिपाकर?
जवाब- पर्स

सवाल- वो कौन सा काम है, जिसे हर इंसान सिर्फ रात में कर सकता है?
जवाब- डिनर

सवाल- वो कौन सा काम है जो पुरुष एक बार करता है और महिला बार-बार?
जवाब- मांग में सिंदूर लगाना

ये भी पढ़ें:

1- Optical Illusion: 19वीं सदी की यह तस्वीर बताएगी आप मजाकिया हैं या डीप थिंकर

2- Viral Video: बाढ़ आई तो अकेले ही शादी करने पहुंचा दूल्हा, नाव पर हुआ सवार

viral news Viral News in Hindi